BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 मार्च, 2007 को 23:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप क्रिकेट की रंगारंग शुरुआत
समारोह
विश्व कप समारोह के लिए भारी तैयारियाँ की गईं थीं
क्रिकेट का महाकुंभ वेस्टइंडीज़ में रविवार 11 मार्च से शुरु हो गया. नौवें विश्व कप क्रिकेट का रंगारंग उदघाटन समारोह जमैका में हुआ.

एक ज़माने में क्रिकेट के हीरो रहे वेस्टइंडीज़ के सर गैरी सोबर्स ने इस प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की.

सोबर्स ने कहा,'' यह मेरा सौभाग्य है और मैं वेस्टइंडीज़ की ओर से नौवें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आधिकारिक रूप से उदघाटन की घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ.''

यह समारोह लगभग तीन घंटे तक चला और इसमें 2000 से अधिक गायकों और नर्तकों ने भाग लिया. इस समारोह के आयोजन पर लगभग 20 लाख डॉलर खर्च किए गए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पर्सी सोन ने कहा,'' यह प्रसन्नता का विषय है कि विश्व कप का आयोजन यहाँ किया गया है. वेस्टइंडीज़ एकता और विविधता की मिसाल है और इसमें भाग लेनेवाले पाँच उपमहाद्वीपों की टीमें भी ऐसी ही मिसाल पेश करती हैं.''

विश्व कप
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने विश्व कप जीतने की उम्मीद जताई है

प्रतियोगिता का पहला मैच 13 मार्च को जमैका में ही वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है.

सोलह टीमों के बीच खेले जाने वाले 51 मैचों से फ़ैसला होगा कि चमकदार कप किसके हाथों में होगा. लेकिन इसके लिए 28 अप्रैल तक का इंतज़ार करना होगा.

यह इंतज़ार इस बार रोचक और रोमांचक हो सकता है क्योंकि इस बार विश्व कप के बारे में विशेषज्ञों की राय में यह कहना मुश्किल है कि कौन विजेता हो सकता है.

पिछली बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया ज़रुर है लेकिन विश्व कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड चर्चित टीमें बन गईं हैं.

मेज़बान वेस्टइंडीज़ पर लोगों की निगाहें ज़रुर हैं लेकिन अभ्यास मैच में भारत के हाथों नौ विकेट से हारने के बाद कप्तान लारा को सफ़ाई देनी पड़ रही है.

मुक़ाबले

वेस्टइंडीज़ में हो रहे विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार-चार के चार ग्रुप में बाँटा गया है.

शुभंकर
यह है विश्वकप 2007 का शुभंकर

पिछले साल विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा के समय की आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टीमों को वरीयता दी गई है.

इस विश्व कप के ग्रुप मैचों में जीत के लिए टीम को दो अंक, टाई और मैच रद्द होने पर एक अंक मिलेंगे.

ग्रुप मैचों के बाद हर ग्रुप की दो शीर्ष टीमों को सुपर-8 में जगह मिलेगी. अगर दो टीमों को बराबर अंक मिले, तो टाई ब्रेकर के आधार पर फ़ैसला होगा.

भारत का विश्व कप में अभियान 17 मार्च को शुरू होगा. भारत का पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में है.

भारत ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और बरमूडा की टीमें हैं.

प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल 24 और 25 अप्रैल को जमैका और सेंट लूसिया में खेले जाएँगे.

विश्व कप का फ़ाइनल 28 अप्रैल को बारबाडोस में खेला जाएगा.

1983 का विश्व कपभारत का सुनहरा पल
1983 विश्व कप में भारतीय टीम के सफ़र की तस्वीरें ऑडियो कमेंट्री के साथ.
सचिन तेंदुलकरविश्व कप के रिकॉर्ड
विश्व कप में टीमों के बीच वर्चस्व का संघर्ष होता है. कुछ रिकॉर्ड पर एक नज़र.
विश्व कपविश्व कप का इतिहास
1975 में पहली बार विश्व कप क्रिकेट खेला गया था. इसके इतिहास पर नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>