BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 जनवरी, 2007 को 11:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय मूल के रवींद्र इंग्लैंड टीम में
रविंद्र बोपरा
रविंद्र बोपरा ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ इंग्लैंड की एकदिनी टीम में शामिल किए गए हैं
एसेक्स की तरफ से बल्लेबाज़ी करने वाले भारतीय मूल के रवींद्र बोपरा अब इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में चल रही कॉमनवेल्थ बैंक क्रिकेट श्रँखला में केविन पीटर्सन के चोटिल हो जाने पर रवींद्र को टीम में शामिल किया गया है.

कॉमनवेल्थ बैंक श्रँखला के पहले एक दिवसीय मैच में 73 रन पर बल्लेबाज़ी करते हुए पीटर्सन मैकग्रा की गेंद पर पसली की हड्डी पर चोट खा बैठे.

ऐसी संभावना है कि इस चोट की वज़ह से पीटर्सन अगले चार-पाँच हफ़्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएँगे.

2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 38 के औसत से रन बना चुके 21 वर्षीय बोपरा को कई खिलाड़ियों पर वरीयता देते हुए टीम में शामिल किया गया है.

 एसेक्स की ओर से खेलते हुए रवि ने एकदिवसीय मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हमने उन्हें मौज़ूदा विकल्पों में सबसे बेहतरीन माना.
डेविड ग्रेवने, मुख्य चयनकर्ता, इँग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता डेविड ग्रेवने ने सामाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया,"रवींद्र मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं और पर्थ एकेडमी में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को ख़ासा प्रभावित किया है."

ग्रेवने ने कहा,"एसेक्स की ओर से खेलते हुए रवि ने एकदिवसीय मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हमने उन्हें मौज़ूदा विकल्पों में सबसे बेहतरीन माना."

विश्व कप

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टंडीज़ में होने वाले विश्व कप के 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा भी कर दी है. अपने दोस्तों में पप्पी के नाम से पुकारे जाने वाले रवींद्र बोपरा इन संभावितों की सूची में भी शामिल हैं.

विश्वकप क्रिकेट के लिए इंग्लैंड के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची

जेम्स एंडरसन, इयन बेल, रविंद्र बोपरा, स्टूअर्ट बोर्ड, रिकी क्लार्क, पॉल कॉलिंगवुड, एलेस्टर कुक, जेमी डेलरिंपल, एन्डय्रू फ्लिन्टफ, एशले जाइल्स, मैथ्यू होगार्ड, एड जॉयस, अमज़द खॉन, जॉन लेविस, मल लोए, साज़िद महमूद, पॉल निक्सन, ग्राहम ऑनियन्स, मोंटी पनेसर, केविन पीटर्सन, लियाम प्लंकेट, मैट प्रॉयर, क्रिस रीड, ओवैस शाह, विक्रम सोलंकी, एन्डय्रू स्ट्रॉस, क्रिस टेमलेट, माइकल वॉन, माइकल यार्डी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>