BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 नवंबर, 2006 को 03:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोंटी पनेसर ने झेली नस्लवादी टिप्पणियाँ
मोंटी पनेसर
बाएँ हाथ स्पिनर मोंटी पनेसर इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले पहले सिख खिलाड़ी हैं
ऑस्ट्रेलिया में एशेज़ क्रिकेट सिरीज़ खेलने पहुँची इंग्लैंड की टीम के कुछ खिलाड़ियों को वहाँ कुछ दर्शकों की नस्लवादी टिप्पणियाँ झेलनी पड़ रही हैं.

इंग्लैंड की टीम के पहले सिख खिलाड़ी मोंटी पनेसर पर सिडनी में इंग्लैंड और न्यू साऊथ वेल्स के मैच के दौरान एक दर्शक ने ताना कसते हुए कहा था - 'मूर्ख भारतीय जो अंग्रेज़ी नहीं बोल सकता.'

उस समय मोंटी बाउंड्री लाइन के करीब फ़ील्डिंग कर रहे थे. इसके बाद एक अन्य दर्शक ने कहा कि 'वह (मोंटी) इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व क्यों कर रहा है.'

बीबीसी संवाददाता निक ब्रायंट के अनुसार इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है.

'शिकायत दर्ज नहीं कराई'

लेकिन प्रवक्ता ने ये भी कहा कि टीम इस समय कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करा रही है और फ़िलहाल वह इस स्थिति का आकलन कर रही है.

सिरीज़ शुरु होने से पहले इंग्लैंड के दोस्ताना मैच में केनबैरा में भी पनेसर और दक्षिण अफ़्रीका में पैदा हुए बल्लेबाज़ केविन पीटरसन को ऐसी ही नस्लवादी टिप्पणियों को झेलना पड़ा था.

 जब मैच ख़त्म हो जाता है तो कार्रवाई करना मुश्किल होता है क्योंकि दर्शक घर जा चुके होते हैं और हमें ये पता नहीं चलता की ऐसा करने वाला कौन था
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के प्रवक्ता का कहना था कि सुरक्षा अधिकारियों को सिडनी की घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई और केवल तीन लोगों को नशे की हालत में होने के कारण स्टैंड्स से बाहर निकाल दिया गया.

कड़ी सज़ा का प्रावधान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता का कहना था कि उन्हें इन आरोपों का पता 24 घंटे बाद चला.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पीटर यंग का कहना था, "जब मैच ख़त्म हो जाता है तो कार्रवाई करना मुश्किल होता है क्योंकि दर्शक घर जा चुके होते हैं और हमें ये पता नहीं चलता की ऐसा करने वाला कौन था."

महत्वपूर्ण है कि जो दर्शक ऐसा करने के दोषी पाए जाते हैं उन पर उम्र भर स्टेडियम में आकर मैच देखने का प्रतिबंध लग सकता है. जो देश ऐसा प्रतिबंध जारी नहीं करते उन देशों में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने पर भी प्रतिबंध लग सकता है.

यंग का कहना था कि आगे होने वाले मैचों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएँगे.

दक्षिण अफ़्रीका की टीम एक साल पहले ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के ख़िलाफ़ नस्लवादी गालियों के बारे में शिकायत कर चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>