|
नासिर हुसैन ने क्रिकेट को अलविदा कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैड के पूर्व क्रिकेट कप्तान नासिर हुसैन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 36 वर्षीय हुसैन ने गुरूवार को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में अपने संन्यास की घोषणा की. वे इंग्लैंड के तीसरे सफलतम कप्तान रहे हैं. 28 मार्च 1968 को भारत के चेन्नई शहर में जन्मे हुसैन ने इंग्लैंड के लिए 45 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. हुसैन ने तीन दिन पहले ही लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर शानदार शतक लगाकर इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी. हुसैन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 17 टेस्ट मैचों में जीत दिलवाने के बाद पिछले साल कप्तानी से ख़ुद को अलग कर लिया था. भावुक हुसैन क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते वक़्त हुसैन काफ़ी भावुक हो उठे और उनकी आँखें भर गईं. उन्होंने रूँधे गले से कहा,"काफ़ी समय से मेरी ढलती उम्र मुझे जकड़ रही थी. मेरा शरीर ढल रहा था और आँखें भी कमज़ोर होने लगीं". वे बोले,"मैं लड़ना चाहता था और अपने विरोधी खिलाड़ियों से जूझना चाहता था लेकिन मैं एंड्र्यू स्ट्रॉस जैसे नौजवानों से सामना नहीं करना चाहता था". कप्तान माइकल वॉन के घायल होने के बाद एंड्र्यू स्ट्रॉस को लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौक़ा मिला और उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ डाला था. हुसैन ने कहा,"मैं भावुक हूँ क्योंकि क्रिकेट को अलविदा कहना मेरे जीवन में एक बड़ा दिन है. मगर मैं भावुक इसलिए नहीं हूँ क्योंकि मैं दुखी हूँ". क्रिकेट जीवन नासिर हुसैन का जन्म 28 मार्च 1968 को भारत के चेन्नई शहर में हुआ था. उनके पिता भारतीय मूल के थे मगर वे इंग्लैंड की एसेक्स काउंटी में बसे हुए थे. नासिर ने एसेक्स से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया और वहाँ से होते हुए 1989 में पहली बार उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नागपुर में अपना पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला. अगले साल 1990 में उन्होंने जमैका में वेस्टइंडीज़ के विरूद्ध पहला टेस्ट मैच खेला. हुसैन ने इंग्लैंड के लिए 96 टेस्ट मैच और 88 एक दिवसीय मैच खेले. दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हुसैन ने टेस्ट मैचों में 5,764 रन बनाए जिसमें 14 शतक और 33 अर्धशतक थे. एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 2,332 रन बनाए जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक थे. हुसैन ने इंग्लैंड के लिए 45 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 17 मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई. इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के वे तीसरे सफलतम कप्तान हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||