|
ट्रेस्कोथिक करेंगे इंग्लैंड की कप्तानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में मार्कस ट्रेस्कोथिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. अभ्यास के दौरान कप्तान माइकल वॉन घायल हो गए थे और उनके लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलने की कम ही संभावना थी. लेकिन बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी कि वॉन पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे. वॉन की ग़ैर मौजूदगी में ट्रेस्कोथिक के साथ-साथ मार्क बूचर भी कप्तानी की दौड़ में थे. लेकिन कप्तानी सौंपी गई मार्कस ट्रेस्कोथिक को. मार्कस ट्रेस्कोथिक पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. वैसे उन्होंने दो एक दिवसीय मैचों में इंग्लैंड टीम की अगुआई की थी. लॉर्ड्स में अभ्यास के दौरान माइकल वॉन के घुटने में चोट लग गई थी. हालाँकि स्कैन के अनुसार उन्हें गंभीर चोट नहीं है लेकिन उन्हें पहले भी घुटने की चोट परेशान करती रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||