BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मार्च, 2007 को 10:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहली जंग वेस्टइंडीज़-पाकिस्तान के बीच
इंज़माम उल हक़
इंज़माम की कोशिश टीम में एकजुटता लाते हुए जीत के साथ अभियान शुरु करने की है

नौवें क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच वेस्टइंडीज़ के किंगस्टन में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा है.

वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान का मैच इस मायने में भी रोमांच लिए हुए है कि दोनो टीमों का हालिया प्रदर्शन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

ब्रायन लारा की टीम को अभ्यास मैच में भारत के ख़िलाफ़ नौ विकेट की शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी. जबकि पाकिस्तान ने ख़िताब के एक और प्रबल दावेदार दक्षिण अफ़्रीका को हराकर अपने इरादे दिखाए थे.

आठ साल पहले जब विश्व कप में दोनों टीमों का सामन ब्रिस्टल में हुआ था तो मुक़ाबले में पाकिस्तान ने 27 रन से जीत दर्ज की थी.

दावेदार

पिछले दो विश्व कपों 2003 और 1999 के विजेता ऑस्ट्रेलिया को इस बार भी ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ये अलग बात है कि टूर्नामेंट से ठीक पहले उसे न केवल लगातार छह में से पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिकस्त मिली है, बल्कि आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक का ताज भी उसे गँवाना पड़ा है.

1983 का विश्व कप विजेता भारत और 1996 विजेता श्रीलंका से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

उधर कई लोग दक्षिण अफ़्रीका को भी मज़बूत दावेदार मान रहे हैं हांलाकि वो कभी विश्व कप के फ़ाइनल में भी नहीं पहुँचा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>