|
'ओवल टेस्ट का फ़ैसला इंज़माम का था' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैनेजर पद गँवा चुके पूर्व क्रिकेटर ज़हीर अब्बास ने कहा कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल टेस्ट के दौरान मैदान पर ना जाने का फ़ैसला इंज़माम-उल-हक़ का था. बीबीसी रेडियो फ़ाइव लाइव के साथ इंटरव्यू में ज़हीर अब्बास ने कहा कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन इस समय इंज़माम से ख़ुश नहीं है. उन्होंने कहा, "ओवल टेस्ट में मैंने इंज़माम से मैदान पर जाने का अनुरोध किया था. उस समय के चेयरमैन शहरयार ख़ान और टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी इंज़माम से ऐसा ही अनुरोध किया था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया." ओवल विवाद के बारे में ज़हीर अब्बास ने कहा कि विरोध दर्ज करने के बाद टीम को मैदान पर जाकर खेलना चाहिए था. उन्होंने बताया, "इंज़माम ने मुझसे कहा कि मैं मैदान पर नहीं जाना चाहता. अगर टीम के खिलाड़ी मैदान पर जाना चाहते हैं, तो वे जा सकते हैं." ज़हीर अब्बास तो पहले ही क्रिकेट टीम के मैनेजर पद से हटाए जा चुके हैं और शहरयार ख़ान ने पिछले शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. विवाद ओवल टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक जाँच समिति बनाई, जिसमें गेंद से छेड़छाड़ के मामले में तो इंज़माम बरी हो गए लेकिन क्रिकेट को बदनाम करने के मामले पर उन पर चार वनडे मैचों की पाबंदी लगी हुई है. इसी कारण इंज़माम भारत में हो रही चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में नहीं खेल रहे हैं. इस समय पाकिस्तान की कप्तानी यूनिस ख़ान कर रहे हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में यूनिस ख़ान ने यह कहते हुए कप्तान छोड़ने की घोषणा की थी कि वे कठपुतली कप्तान नहीं रहना चाहते. इसके बाद मोहम्मद युसूफ़ को कप्तानी सौंपी गई लेकिन शहरयार ख़ान के इस्तीफ़े के बाद यूनिस ख़ान को दोबारा कप्तान बना दिया गया. इस पर टिप्पणी करते हुए ज़हीर अब्बास ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के समय से ही यूनिस ख़ान और शहरयार ख़ान के संबंध अच्छे नहीं थे. उन्होंने बताया, "एक बार जब शहरयार ख़ान अपने कमरे में थे, यूनिस ख़ान उनसे मिलना चाहते थे. लेकिन उन्हें उनसे बातचीत करने के लिए 15 मिनट तक इंतज़ार करना पड़ा." ज़हीर अब्बास के मुताबिक़ और भी कई बातें थीं जिसके बाद ही यूनिस ख़ान ने एकाएक कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. | इससे जुड़ी ख़बरें बीसीसीआई भी टीवी अधिकारों की दौड़ में03 अक्तूबर, 2006 | खेल इंडिया ब्लू ने 266 रनों से मैच जीता02 अक्तूबर, 2006 | खेल 'पाकिस्तान मुआवज़ा नहीं देगा'02 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा का इरादा है ख़िताब जीतने का01 अक्तूबर, 2006 | खेल स्टार खिलाड़ियों वाली टीम परास्त01 अक्तूबर, 2006 | खेल मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल ग्रेग चैपल के पक्ष में आए हरभजन30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||