|
निशाने इम्तियाज़ से सम्मानित होंगे वूल्मर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने पाकिस्तानी टीम के दिवंगत कोच बॉब वूल्मर को देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान निशाने इम्तियाज़ दिए जाने की घोषणा की है. वूल्मर की पत्नी को भेजे एक शोक संदेश में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि पूरा देश वूल्मर के योगदान को हमेशा याद रखेगा और उनकी कमी हमेशा महूसूस होती रहेगी. उधर बॉब वूल्मर की पत्नी जिल ने एक भारतीय चैनल की उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वूल्मर की मौत डायबिटीज़ की दवा का अधिक डोज़ लेने और शराब पीने के कारण हुई है. जिल ने कहा, "बॉब को पता था कि उन्हें किस तरह की डायबिटीज़ है. ये रिपोर्टें बकवास है. जहां तक मानसिक दबाव की बात है तो मैं कह सकती हूं कि वो परेशान थे उन पर दबाव दिख रहा था". उनकी पत्नी ने स्काई टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "इस बात की संभावना है कि उनकी हत्या की गई होगी." उल्लेखनीय है कि रविवार को पाकिस्तानी टीम के 58 वर्षीय कोच बॉब वूल्मर जमैका के किंग्सटन के होटल के अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. वूल्मर का जन्म भारत के कानपुर शहर में 14 मई 1948 को हुआ था. दाएँ हाथ से बल्लेबाज़ी और मध्यम गति की गेंदबाज़ी करने वाले राबर्ट एंड्रयू वूल्मर ने 1975 में इंग्लैंड की टीम से अपने टेस्ट क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें संभव है कि बॉब वूल्मर की 'हत्या' हुई22 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत पर अटकलें22 मार्च, 2007 | खेल पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||