BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 मार्च, 2007 को 01:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक टीम को जाँच तक रोका गया
इंज़माम उल हक़ के साथ वूल्मर
वूल्मर इस साल जून तक के लिए पाकिस्तान टीम के कोच थे
जाँच अधिकारियों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की मौत की जाँच पूरी नहीं होने तक पूरी टीम को जमैका में ही रुकने को कहा है.

इस बीच बॉब वूल्मर के शव का पोस्टमॉर्टम होना है और उनकी मौत की परिस्थितियों की जाँच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि रविवार को पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर जमैका में होटल के अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

पाकिस्तान टीम की पहले वेस्टइंडीज़ और फिर आयरलैंड जैसी नौसीखिया टीम से हार के बाद वर्ल्डकप से बाहर हो गई थी और इसके बाद कोच बॉब वूल्मर बहुत मानसिक दबाव में थे.

उनके परिवार वालों का मानना है कि इसी की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा.

जाँच

लेकिन इस मामले की जाँच कर रहे डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड का कहना है कि पुलिस इस मौत को संदिग्ध मान रही है.

हालांकि उनका कहना था कि अचानक हुई किसी भी मौत को संदिग्ध मौत ही माना जाता है.

पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम ने वूल्मर को बेहतरीन कोच बताया है

जाँच अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की टीम को सामान्य प्रक्रिया के तहत ही रोका गया है और आमतौर पर मौत के मामले में ऐसा किया जाता है.

अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और जाँच के बाद इन खिलाड़ियों से पूछताछ की ज़रुरत महसूस होती है तो उनको तलाशना मुश्किल होगा इसलिए उन्हें जमैका में ही रहने को कहना गया है.

जमैका से बीबीसी के संवाददाता शफ़ी नक़ी जामी ने ख़बर दी है कि अधिकारियों के इस आदेश के बाद पाकिस्तान टीम ने अपना कार्यक्रम बदल लिया है और अब संभावना है कि वे गुरुवार की जगह शनिवार को वापस रवाना होंगे.

इस बीच पाकिस्तान की टीम को ज़िम्बाब्वे से एक मैच खेलना है.

भारत में पैदा हुए 58 वर्षीय बॉब वूल्मर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उनका शव पाकिस्तान टीम के ट्रेनर मरे स्टीवेन्सन को सौंप दिया जाएगा.

मरे स्टीवेन्सन को वूल्मर के परिवार ने यह ज़िम्मेदारी सौंपी है कि वे सारी औपचारिकताएँ पूरी कर लें और फिर उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए दक्षिण अफ़्रीका भेज दिया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>