|
'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जमैका पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की हत्या की गई थी. रविवार को आयरलैंड से पाकिस्तान की हार के बाद वूल्मर अपने कमरे में मृत पाए गए थे. पुलिस आयुक्त लूसियस टॉमस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि वूल्मर की मौत गला घोंटने की वजह से हुई. उन्होंने कहा, "इन परिस्थितियों में वूल्मर की मौत को हम हत्या मान रहे हैं." 'विश्व कप जारी रहेगा' उधर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड ने कहा है कि विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जारी रहेगी. उनका कहना था, "कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसके बाद विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता बीच में रोक दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा. रविवार से मैच जारी हैं. हमारी सभी टीमें जमैका की पुलिस को हर संभव सहयोग जारी रखेंगी." मैल्कम स्पीड का कहना था, "ये इस खेल के लिए चुनौती है कि दृढ़ता और मज़बूती दिखाई जाए और वर्ल्ड कप प्रतियोगिता अच्छी भावना के साथ संपन्न हो." 'एक से ज़्यादा लोग शामिल' वूल्मर की हत्या के मामले में कुछ समाचार माध्यमों पर एक गिरफ़्तारी की बात कही जा रही थी लेकिन जमैका पुलिस ने इसका खंडन किया है. बीबीसी के फ़ाइव लाइव कार्यक्रम के साथ एक इंटरव्यू में पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड्स ने स्पष्ट कहा कि गिरफ़्तारी से जुड़ी अफ़वाहें बिल्कुल ग़लत हैं. इससे पहले जमैका पुलिस का बयान पढ़ते हुए मार्क शील्डस ने कहा कि इस घटना में एक या इससे ज़्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. लेकिन कमरे में ज़बर्दस्ती घुसने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. इस मामले में पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ियों से पूछताछ की गई है. पाकिस्तानी टीम के मैनेजर तलत अली ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि 'हर खिलाड़ी से अलग-अलग लगभग एक घंटा पूछताछ हुई.''
समाचार एजेंसियों के अनुसार पूछताछ के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट दल के सभी लोगों के फ़िगर प्रिंट्स भी लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार पिगैसस होटल जहाँ वूल्मर की हत्या हुई, वहाँ के सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है और कैमरों की फ़ुटेज देखी जा रही है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इस पूरे मामले को दुखद और चिंता का कारण बताया है. क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर परवेज़ मीर ने संवाददाताओं से कहा, "...दुखद है...चिंता का भी विषय है...क्योंकि हमारी टीम के एक सदस्य, राष्ट्रीय कोच की हत्या हुई है. इस मुद्दे को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए." उनका कहना था, "टीम के प्रबंधक यहाँ हैं. टीम के सदस्य यहाँ हैं. निश्चित रुप से हम सभी चिंतित हैं. जैसा कि पुलिस कह रही है कि ये हत्या है. यह बड़ी चिंता का विषय है." मौत की परिस्थितियाँ इसके पहले बॉब वूल्मर की पत्नी ने वूल्मर के आत्महत्या करने या किसी दवा के ओवरडोज़ की वजह से मौत होने का खंडन किया था.
उनकी पत्नी ने स्काई टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था, " इस बात की संभावना है कि उनकी हत्या की गई होगी." आयरलैंड से हारकर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने के कुछ ही समय बाद 58 वर्षीय बॉब वूल्मर को जमैका में उनके होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बॉब वूल्मर इंग्लैंड की ओर कई टेस्ट मैच खेल चुके हैं और पाकिस्तान से पहले वो दक्षिण अफ्रीका की टीम के कोच रह चुके थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||