|
मदद के लिए ब्रितानी पुलिस जमैका पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर की मौत की जाँच में मदद करने के लिए ब्रितानी पुलिस अधिकारियों का एक दल मंगलवार को जमैका पहुँच गया है. कोच वूल्मर की दो सप्ताह पहले मौत हो गई थी. विश्व कप 2007 के दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के साथ जमैका पहुँचे वूल्मर 17 मार्च को होटल के अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे. जमैका पुलिस का कहना है कि कोच वूल्मर की हत्या की गई थी जिसके बाद उनकी मौत का रहस्य और गहरा गया है. हालांकि जाँच का काम जारी है पर जमैका पुलिस अभी तक किसी भी व्यक्ति को इस मामले में दोषी साबित नहीं कर सकी है. इसी कड़ी में जमैका पुलिस के अनुरोध पर उनकी मदद करने के लिए ब्रितानी पुलिस के अधिकारियों का एक दल भी जमैका पहुँच गया है. ब्रितानी पुलिस अधिकारी अभी तक की जाँच प्रक्रिया और सामने आए तथ्यों का विश्लेषण करेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान में पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की जाँच कर रहे एक वरिष्ठ जाँचकर्ता भी जमैका पुलिस की मदद करने के लिए वहाँ पहुँचेंगे. समीक्षा ज़रूरी स्कॉटलैंड यार्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जाँच कार्य शुरू होने के कुछ समय बाद उसकी समीक्षा करने के लिए हम यहाँ आए हैं. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में इस तरह के मामलों में जाँच के काम की समय-समय पर समीक्षा करने को प्रत्साहित किया जाता है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्रितानी दल के पहुँचने का मतलब यह नहीं है कि जाँच का काम अब उनकी ओर से किया जाएगा औऱ जाँच जमैका पुलिस की करेगी. उधर पाकिस्तान की ओर से भी एक वरिष्ठ पुलिस जाँचकर्ता मीर ज़ुबैर महमूद को जमैका भेजा जा रहा है. माना जा रहा है कि वो अपने एक साथी के साथ बुधवार को जमैका के लिए रवाना हो सकते हैं. पाकिस्तान पहले ही वूल्मर को देश का सर्वोच्च सम्मान निशाने इम्तियाज़ देने की घोषणा कर चुका है. 58 वर्षीय वूल्मर वर्ष 2004 से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल बॉब वूल्मर का अंतिम इंटरव्यू29 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल निशाने इम्तियाज़ से सम्मानित होंगे वूल्मर22 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत को 'संदिग्ध' माना21 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||