|
वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर की हत्या की जाँच कर रही जमैका पुलिस ने उन ख़बरों को ग़लत बताया जिनमें कहा गया है कि वूल्मर के हत्यारों को पहचान लिया गया है. जमैका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने कहा है कि इस तरह की ख़बरें पूरी तरह से ग़लत है और इस क़यास से कोई मदद नहीं मिलने वाली है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि पुलिस इस मामले में कुछ नामों की घोषणा जल्द ही कर सकती है क्योंकि जाँच में अभी और वक़्त लगेगा और यह प्रक्रिया लंबी चल सकती है. मार्क शील्ड्स ने कहा कि मीडिया में इस तरह की ख़बरों के आने से वूल्मर परिवार को तकलीफ़ ही पहुँची है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर 17 मार्च को जमैका में अपने होटल के कमरे में अचेत पाए गए थे और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई थी. सबूतों की पैमाइश पत्रकारों से बातचीत में मार्क शील्ड्स ने बताया कि इस हत्याकांड में कई लोग संदिग्ध हैं और कई लोग महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं. इन सभी सूत्रों से जानकारी जुटाने में वक़्त लगेगा. उन्होंने कहा कि वूल्मर के कंप्यूटर की हार्ड-डिस्क की गहन जाँच की गई है और अभी तक मैच फ़िक्सिंग और ई-मेल जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. इस बीच पाकिस्तानी टीम लंदन पहुँच गई है जहाँ से वह स्वदेश लौट जाएगी. मार्क शील्ड्स ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को पाकिस्तान लौटने दिया क्योंकि वे किसी कूटनीतिक खींचतान में नहीं पड़ना चाहते थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों से पूछताछ कर ली गई है पर अगर और जाँच की ज़रूरत होती है तो पाकिस्तान सरकार और टीम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वे इस सिलसिले में सहयोग करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर का शव जमैका में रखा जाएगा24 मार्च, 2007 | खेल इंज़माम और मुश्ताक से पूछताछ24 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत को 'संदिग्ध' माना21 मार्च, 2007 | खेल पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफ़ा20 मार्च, 2007 | खेल 'बहुत दबाव में थे वूल्मर'18 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||