|
वूल्मर का शव जमैका में रखा जाएगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की हत्या की जांच के तहत उनका शव फिलहाल जमैका में ही रखने का फ़ैसला किया गया है जबकि पाकिस्तानी टीम के अधिकतर सदस्यों को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी गई है. पाकिस्तानी टीम के सदस्यों का डीएनए टेस्ट भी किया गया है. पुलिस के अनुसार यह एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम है और इस टेस्ट के बाद टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी गई. पाकिस्तानी टीम के दो अधिकारी वेस्टइंडीज़ में ही रुकेगें जिनमें से एक मीडिया मैनेजर परवेज़ मीर होंगे. संवाद समिति एएफपी के अनुसार एक अधिकारी ने वूल्मर के परिवार से वादा किया है कि जब तक सारा मामला तय नहीं हो जाता वो जमैका में रहेंगे. पाकिस्तानी टीम के सदस्य शनिवार को स्वदेश वापस लौट जाएंगे लेकिन वूल्मर की मौत का साया फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेट से जल्दी हटता नहीं दिखता है. रविवार को आयरलैंड के ख़िलाफ पाकिस्तान की हार के बाद कोच बॉब वूल्मर होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. बाद में पुलिस ने कहा कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी. उधर जमैका से बीबीसी संवाददाता शफ़ी नकी ज़ामी ने ख़बर दी है कि जमैका पुलिस को शुक्रवार को बयान देना था लेकिन वो बयान भी नहीं आया है. पुलिस ने इतना ही कहा है कि जिस होटल में वूल्मर ठहरे थे उस तल के सभी वीडियो कैमरों की फुटेज़ देख ली गई है लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका है. वूल्मर का परिवार उधर वूल्मर के परिवार ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वूल्मर की जान को ख़तरा है. उन्होंने मीडिया में मैच फ़िक्सिंग के संबंध में चल रही अटकलों के बारे में कहा है कि वो नहीं जानते कि वूल्मर का फ़िक्सिंग से कोई संबंध था या नहीं. दक्षिण अफ्रीका में जारी किए गए इस बयान में वूल्मर के एजेंट माइकल कोहेन ने कहा कि जहां तक वूल्मर के परिवार की जानकारी का सवाल है इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता कि वूल्मर मैच फ़िक्सिंग में शामिल थे या नहीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत पर अटकलें22 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर के संबंध में पाक टीम से पूछताछ22 मार्च, 2007 | खेल स्वदेश लौटने दिया जाए:पाकिस्तान टीम23 मार्च, 2007 | खेल 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||