|
स्वदेश लौटने दिया जाए:पाकिस्तान टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को जमैका पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें स्वदेश लौटने दिया जाए. कोच बॉब वूल्मर की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस पूछताछ का सामना कर चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ दिनों से वेस्टइंडीज़ में ही है. जमैका पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वापस लौटने दिया जाएगा या नहीं. इससे पहले जमैका पुलिस ने कहा था कि पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की हत्या की गई थी. पुलिस आयुक्त लूसियस टॉमस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वूल्मर की मौत गला घोंटने की वजह से हुई. जमैका पुलिस का कहना है कि वूल्मर की मौत के पीछे एक या उससे अधिक लोगों का हाथ हो सकता है. जारी रहेगा विश्व कप उधर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड ने कहा है कि विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जारी रहेगी. उनका कहना था, "कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसके बाद विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता बीच में रोक दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा. रविवार से मैच जारी हैं. हमारी सभी टीमें जमैका की पुलिस को हर संभव सहयोग जारी रखेंगी."
18 मार्च को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच के बाद वूल्मर अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. वेस्टइंडीज और आयरलैंड से अप्रत्याशित शिकस्तों के बाद पाकिस्तान टीम विश्व कप के लीग दौर से ही बाहर हो गई थी और उसे गुरुवार को स्वदेश लौटना था, लेकिन वूल्मर की मौत से टीम को शनिवार तक जमैका में रोक दिया गया. संदेह उधर, पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सरफ़राज़ नवाज़ ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि उन्हें वूल्मर की हत्या के पीछे मैच फिक्सरों का हाथ होने का संदेह है. उन्होंने कहा कि वूल्मर के कमरे से उनका लैपटॉप गायब होना इस संदेह को और पुख्ता करता है. सरफ़राज़ ने कहा, "वे लैपटॉप को छोड़ और कोई कीमती सामान नहीं ले गए. इससे साफ़ है कि दाल में कुछ काला है." उन्होंने कहा, "मैं जानता हूँ कि वूल्मर अपनी किताब के लिए महत्वपूर्ण नोट्स अपने लैपटॉप में ही सुरक्षित रखते थे." | इससे जुड़ी ख़बरें 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर के संबंध में पाक टीम से पूछताछ22 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत को 'संदिग्ध' माना21 मार्च, 2007 | खेल निशाने इम्तियाज़ से सम्मानित होंगे वूल्मर22 मार्च, 2007 | खेल पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफ़ा20 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||