BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 मार्च, 2007 को 10:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफ़ा
नसीम अशरफ़ और इंज़माम दोनों ने पाकिस्तानी क्रिकेट का नेतृत्व छोड़ा
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने बीबीसी उर्दू सेवा को बताया है कि बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर नसीम अशरफ़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

पाकिस्तान के कई टीवी चैनलों पर यह ख़बर दिखाई जा रही है कि वर्ल्ड कप में टीम के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है लेकिन नसीम अशरफ़ या उनके निजी स्टाफ ने इस्तीफ़े की पुष्टि नहीं की है.

बीबीसी उर्दू सेवा को मिली जानकारी के हिसाब से डॉक्टर अशरफ़ ने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को भेज दिया है लेकिन अभी तक उसे मंज़ूर नहीं किया गया है, पाकिस्तान के राष्ट्रपति पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य संरक्षक भी हैं.

पाकिस्तान की टीम आयरलैंड से शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है, इसके अगले दिन रहस्यमय परिस्थितियों में टीम के कोच बॉब वूल्मर की मौत हो गई थी.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़ कप्तानी से इस्तीफ़ा दे चुके हैं और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद यह माँग उठने लगी थी कि पीसीबी के प्रमुख इस्तीफ़ा दें.

चयन समिति

इसके अलावा, पीसीबी की पूरी चयन समिति ने इस्तीफ़ा दे दिया है, मुख्य चयनकर्ता वसीम बारी ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.

बारी सहित पूरी चयन समिति ने इस्तीफ़ा दिया

तीन सदस्यीय चयन समिति में बारी के अलावा इक़बाल कासिम और एहतेशामउद्दीन शामिल थे, तीनों चयनकर्ताओं के इस्तीफ़े पीसीबी को भेज दिए गए हैं.

पीसीबी के चेयरमैन डॉक्टर अशरफ़ पाकिस्तानी टीम के ख़राब प्रदर्शन के लिए पहले ही माफ़ी माँग चुके हैं.

डॉक्टर अशरफ़ को पिछले वर्ष शहरयार ख़ान की जगह पीसीबी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के काफ़ी करीबी समझे जाते हैं.

अपने कार्यकाल में डॉक्टर अशरफ़ को कई विवादों का सामना करना पड़ा जिनमें डोपिंग कांड और कप्तानी को लेकर हुआ विवाद प्रमुख है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>