BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 मार्च, 2007 को 09:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस
वूल्मर
जमैका पुलिस उस होटल के सीसीटीवी फ़ुटेज की जाँच कर रही है जहाँ वूल्मर ठहरे थे
पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर की हत्या की जाँच कर रही जमैका पुलिस का मानना है कि हत्यारा स्थानीय समुदाय का नहीं था.

हलाँकि पुलिस इसके पीछे स्थानीय पेशेवर अपराधी का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया है.

पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड ने इस पहलू पर कहा, "यह भी एक संभावना है. मैं किसी भी संभावना से बिल्कुल इनकार नहीं कर रहा हूँ."

वो कहते हैं कि संदिग्ध हत्यारा स्थानीय होता तो शायद हथियार या चाकू का इस्तेमाल हुआ होता जो यहाँ अधिकतर मामलों में देखा जाता है.

उन्होंने कहा कि किसी को शक के दायरे से बाहर नहीं रखा गया है.

मार्क शील्ड्स ने कहा है कि इस मामले में अभी तक किसी को मुख्य संदिग्ध के तौर पर नहीं देखा जा रहा है.

इस बीच पाकिस्तानी टीम लंदन पहुँच गई है जहाँ से वह स्वदेश लौट जाएगी.

मार्क शील्ड्स ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को पाकिस्तान लौटने दिया क्योंकि वे किसी कूटनीतिक खींचतान में नहीं पड़ना चाहते थे.

उन्होंने कहा कि अगर जाँच में आगे ज़रूरत पड़ी तो खिलाड़ियों को जमैका वापस बुलाने के बारे में कूटनीतिक स्तर पर बातचीत चल रही है.

पाकिस्तान और जमैका के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है इसलिए इस काम में ख़ासी दिक्कत आ सकती है.

फुटेज

बॉब वूल्मर की हत्या की जाँच में लगे जमैका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने उम्मीद जताई है कि सीसीटीवी फ़ुटेज के ज़रिए उस व्यक्ति की तस्वीर मिल सकेगी जिसने वूल्मर की हत्या की.

जमैका में जाँचकर्ताओं ने कहा कि उन्हें होटल के उस बरामदे का सीसीटीवी फ़ुटेज मिल गया है जहाँ वूल्मर का कमरा था.

 ये तो पता चलना ही चाहिए कि बरामदे से कौन गया और कौन आया. फ़ुटेज काफ़ी अहम है क्योंकि हमें वूल्मर के कातिल या कातिलों की तस्वीर मिल सकती है
जमैका के पुलिस अधिकारी

मार्क शील्डस ने बताया, "बरामदे के दोनों छोर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था और फ़ुटेज में हालांकि वूल्मर का कमरा नहीं दिख रहा है लेकिन ये तो पता चलना ही चाहिए कि बरामदे से कौन गया और कौन आया. फ़ुटेज काफ़ी अहम है क्योंकि हमें वूल्मर के कातिल या कातिलों की तस्वीर मिल सकती है."

मार्क शील्डस ने कहा है कि टेप सुरक्षित हैं और उन्हें डिजीटल फ़ॉरमेट में बदला जा रहा है.

रिटायरमेंट

इससे पहले इस बात की पुष्टि की गई कि हत्या होने से पहले वूल्मर ने रियाटर होने की योजना के बारे में बताया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर नसीम अशरफ़ ने बताया कि वूल्मर ने उन्हें ई-मेल भेजा था कि वे रियाटर होना चाहते हैं.

 वो एक ऐसे व्यक्ति का ई-मेल था जो काफ़ी दुखी था. वूल्मर ने कहा कि खिलाड़ियों अंत तक प्रयास किया. वूल्मर ने ये भी कहा कि वे ज़मीनी स्तर पर क्रिकेट से जुड़े रहेंगे
डॉक्टर नसीम अशरफ़

डॉक्टर नसीम अशरफ़ ने कहा," वो एक ऐसे व्यक्ति का ई-मेल था जो काफ़ी दुखी था. वूल्मर ने कहा कि खिलाड़ियों अंत तक प्रयास किया. वूल्मर ने ये भी कहा कि वे ज़मीनी स्तर पर क्रिकेट से जुड़े रहेंगे."

उधर रविवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लंदन पहुँची. लंदन आने से कुछ देर पहले इंज़माम उल हक़, टीम मैनेजर तलत अली और सहायक कोच मुशताक़ अहमद से जमैका पुलिस ने पूछताछ की थी.

वहीं पाकिस्तानी टीम के प्रवक्ता परवेज़ मीर ने इस बात से इनकार किया है कि वूल्मर की हत्या से पहले उनके और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक हुई थी.

परवेज़ मीर ने कहा कि आयरलैंड से हार के बाद केवल चुप्पी थी और कोई तकरार नहीं हुई थी.

वूल्मरबेहतरीन कोच थे वूल्मर
बॉब वूल्मर को उनकी कोचिंग योग्यताओं के लिए याद किया जाएगा.
बॉब वूल्मरसर्वोच्च नागरिक सम्मान
वूल्मर को पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशाने इम्तियाज़ दिया जाएगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>