|
दक्षिण अफ्रीका में याद किए गए वूल्मर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में पाकिस्तान के दिवंगत क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर की याद में बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस श्रद्धांजलि सभा में कोच वूल्मर की पत्नी और बेटों के साथ ही क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नामों और सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. कोच बॉब वूल्मर की दो सप्ताह पहले मौत हो गई थी. विश्व कप 2007 के दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के साथ जमैका पहुँचे वूल्मर 17 मार्च को होटल के अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे. जमैका पुलिस का कहना है कि उनकी हत्या की गई थी जिसके बाद से अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच का काम चल रहा है. जाँच कार्यों के मद्देनज़र ही अभी तक कोच वूल्मर का पार्थिव शरीर जमैका से दक्षिण अफ्रीका नहीं लाया जा सका है. श्रद्धांजलि वूल्मर की याद में स्मृति सभा का आयोजन केपटाउन के वेनबर्ग हाईस्कूल के सभा भवन में किया गया जहाँ से वूल्मर ने दक्षिण अफ्रीका को कैलिस जैसा अच्छा क्रिकेटर दिया था. इस अवसर पर बोलते हुए कोच वूल्मर के साथ क्रिकेट पर किताब लिख रहे टिम नोक्स ने कहा कि उनकी किताब में मैच फ़िक्सिंग के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. इस समारोह में ऐसे कई क्रिकेटर शामिल हुए जिन्हें वूल्मर ने क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया था. अपने जीवन के 25 से भी ज़्यादा वर्षों का समय वूल्मर ने दक्षिण अफ्रीका में ही बिताया था.
उन्हें याद करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंजबाज़ एलेन डोनाल्ड कहते हैं कि वूल्मर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को एक पहचान दिलाई और इसके लिए उन्हें याद किया जाएगा. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमें कोच वूल्मर को याद करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट जगत के कई लोगों के साथ ही सैकड़ों की तादाद में क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए थे. जाँच जारी वूल्मर की मौत के कारणों की जाँच कर रही जमैका पुलिस अभी तक किसी भी व्यक्ति को इस मामले में दोषी साबित नहीं कर सकी है. वूल्मर की मौत की जाँच में मदद करने के लिए ब्रितानी पुलिस अधिकारियों का एक दल मंगलवार को जमैका पहुँच चुका है. इसके अलावा पाकिस्तान में पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की जाँच कर रहे एक वरिष्ठ जाँचकर्ता भी जमैका पुलिस की मदद करने के लिए वहाँ पहुँच रहे हैं. उधर पाकिस्तान की ओर से भी एक वरिष्ठ पुलिस जाँचकर्ता मीर ज़ुबैर महमूद और उनके एक साथी को जमैका भेजने की घोषणा की जा चुकी है. पाकिस्तान पहले ही वूल्मर को देश का सर्वोच्च सम्मान निशाने इम्तियाज़ देने की घोषणा कर चुका है. 58 वर्षीय वूल्मर वर्ष 2004 से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच थे. | इससे जुड़ी ख़बरें मदद के लिए ब्रितानी पुलिस जमैका पहुँची03 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल बॉब वूल्मर का अंतिम इंटरव्यू29 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल निशाने इम्तियाज़ से सम्मानित होंगे वूल्मर22 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत को 'संदिग्ध' माना21 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||