|
वीडियो रिकॉर्डिंग की बारीक जाँच लंदन में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर की हत्या की जाँच के सिलसिले में उनके होटल की वीडियो रिकॉर्डिंग बारीक जाँच के लिए लंदन भेजी गई है. वूल्मर जमैका में 18 मार्च को होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था, जमैका पुलिस का कहना है कि उनकी हत्या संभवतः गला घोंटकर की गई थी. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की आयरलैंड से अप्रत्याशित हार के अगले ही दिन वूल्मर की मौत हो गई थी. ब्रितानी और पाकिस्तानी पुलिस के अधिकारी जाँच में सहयोग देने के लिए इस समय जमैका में हैं. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके बॉब वूल्मर की लाश अब भी जमैका में है और जाँच अधिकारियों ने अभी तक उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजा है. वूल्मर दक्षिण अफ्रीका की टीम के भी कोच रह चुके हैं और उनका परिवार केपटाउन में रहता है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में उनकी याद में दो प्रार्थना सभाएँ आयोजित की चुकी हैं लेकिन उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. बड़ी जाँच जमैका की राजधानी किंग्सटन के उस होटल की वीडियो रिकॉर्डिंग स्कॉटलैंड यार्ड को गहन विश्लेषण के लिए भेजी गई है जिसमें वूल्मर ठहरे थे लेकिन इससे अधिक जानकारी नहीं दी जा रही है. ब्रितानी पुलिस अधिकारियों का एक चार सदस्यीय दल जमैका सरकार के आधिकारिक अनुरोध के बाद जाँच में मदद के लिए पिछले महीने वहाँ गया था. पाकिस्तान ने भी अपने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीर ज़ुबैर महमूद को भेजा है जिन्होंने अमरीकी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या की जाँच का नेतृत्व किया था. इस जाँच में इंटरपोल के वरिष्ठ विशेषज्ञ भी सहयोग दे रहे हैं. जमैका के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ डीएनए विश्लेषण और वूल्मर ज़हर दिए जाने की संभावनों की जाँच में सहयोग कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ्रीका में याद किए गए वूल्मर04 अप्रैल, 2007 | खेल मदद के लिए ब्रितानी पुलिस जमैका पहुँची03 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त27 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर के संबंध में पाक टीम से पूछताछ22 मार्च, 2007 | खेल 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||