|
वूल्मर के साथ बहस से इनकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान टीम ने इस बात से इनकार किया है कि कोच बॉब वूल्मर की हत्या के कुछ घंटे पहले उनके साथ खिलाड़ियों की बहस हुई थी. इस बीच जमैका पुलिस ने होटल के उस कमरे के बाहर लगे क्लोज सर्किट कैमरे का फुटेज हासिल कर लिया है, जिसमें वूल्मर की हत्या की गई थी. पाकिस्तान टीम के प्रवक्ता परवेज़ मीर ने कहा कि 17 मार्च को आयरलैंड के हाथों मिली शर्मनाक पराजय के बाद उनके खेमे में खामोशी छाई हुई थी न कि किसी तरह की नोंक झोंक हुई थी. इस मैच के अगले दिन ही वूल्मर होटल के कमरे में अचेत पाए गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. जमैका पुलिस वूल्मर की हत्या की जाँच कर रही है. इस सिलसिले में स्वदेश रवाना होने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूछताछ की गई है. शनिवार को टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़, मैनेजर तलत अली और सहायक कोच मुश्ताक अहमद से पुलिस ने पूछताछ की. जमैका के पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड ने इस बातचीत को औपचारिक बताया. पाकिस्तान टीम अभी लंदन में है और मीर ने बीबीसी से कहा कि खिलाड़ी रविवार रात पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे. बहस की अफ़वाह टीम के लंदन पहुँचने पर मीर ने कहा कि आयरलैंड से मिली हार के बाद खिलाड़ी हताश थे. इस हार ने पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर दिया. पाकिस्तान टीम में अंदरूनी कलह और इंज़माम और वूल्मर के बीच मतभेद की ख़बरें कई बार सामने आई थीं. हालाँकि मीर ने कोच के साथ किसी तरह के मन मुटाव से इनकार किया. उन्होंने कहा, "ड्रेसिंग रूम में किसी तरह की चर्चा नहीं हुई. बस में भी कोई बहस नहीं हुई. वास्तव में सब खामोश थे." वूल्मर ने होटल के अपने कमरे में जाने से पहले इंज़माम से सिर्फ़ इतना कहा, "यह दुखद है कि हम इस तरह अलग हो रहे हैं." आयरलैंड से हार का पहलू वूल्मर की हत्या की जाँच में अहम हो गया है. वीडियो फुटेज मार्क शील्ड ने बताया कि पुलिस ने होटल के कॉरीडोर में लगे क्लोज सर्किट कैमरे का फुटेज हासिल कर लिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे वूल्मर के हत्यारे का पता लगाने में मदद मिल सकती है. शील्ड ने कहा कि टेप को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उसका डिजिटल रूपांतरण तैयार किया जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर का शव जमैका में रखा जाएगा24 मार्च, 2007 | खेल इंज़माम और मुश्ताक से पूछताछ24 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत को 'संदिग्ध' माना21 मार्च, 2007 | खेल पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफ़ा20 मार्च, 2007 | खेल 'बहुत दबाव में थे वूल्मर'18 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||