BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 मार्च, 2007 को 17:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वूल्मर के साथ बहस से इनकार
वूल्मर
जमैका पुलिस वूल्मर की हत्या की जाँच कर रही है
पाकिस्तान टीम ने इस बात से इनकार किया है कि कोच बॉब वूल्मर की हत्या के कुछ घंटे पहले उनके साथ खिलाड़ियों की बहस हुई थी.

इस बीच जमैका पुलिस ने होटल के उस कमरे के बाहर लगे क्लोज सर्किट कैमरे का फुटेज हासिल कर लिया है, जिसमें वूल्मर की हत्या की गई थी.

पाकिस्तान टीम के प्रवक्ता परवेज़ मीर ने कहा कि 17 मार्च को आयरलैंड के हाथों मिली शर्मनाक पराजय के बाद उनके खेमे में खामोशी छाई हुई थी न कि किसी तरह की नोंक झोंक हुई थी.

इस मैच के अगले दिन ही वूल्मर होटल के कमरे में अचेत पाए गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

जमैका पुलिस वूल्मर की हत्या की जाँच कर रही है. इस सिलसिले में स्वदेश रवाना होने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूछताछ की गई है.

 ड्रेसिंग रूम में किसी तरह की चर्चा नहीं हुई. बस में भी कोई बहस नहीं हुई. वास्तव में सब खामोश थे
परवेज़ मीर

शनिवार को टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़, मैनेजर तलत अली और सहायक कोच मुश्ताक अहमद से पुलिस ने पूछताछ की.

जमैका के पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड ने इस बातचीत को औपचारिक बताया. पाकिस्तान टीम अभी लंदन में है और मीर ने बीबीसी से कहा कि खिलाड़ी रविवार रात पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

बहस की अफ़वाह

टीम के लंदन पहुँचने पर मीर ने कहा कि आयरलैंड से मिली हार के बाद खिलाड़ी हताश थे. इस हार ने पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर दिया.

पाकिस्तान टीम में अंदरूनी कलह और इंज़माम और वूल्मर के बीच मतभेद की ख़बरें कई बार सामने आई थीं.

हालाँकि मीर ने कोच के साथ किसी तरह के मन मुटाव से इनकार किया. उन्होंने कहा, "ड्रेसिंग रूम में किसी तरह की चर्चा नहीं हुई. बस में भी कोई बहस नहीं हुई. वास्तव में सब खामोश थे."

वूल्मर ने होटल के अपने कमरे में जाने से पहले इंज़माम से सिर्फ़ इतना कहा, "यह दुखद है कि हम इस तरह अलग हो रहे हैं."

आयरलैंड से हार का पहलू वूल्मर की हत्या की जाँच में अहम हो गया है.

वीडियो फुटेज

मार्क शील्ड ने बताया कि पुलिस ने होटल के कॉरीडोर में लगे क्लोज सर्किट कैमरे का फुटेज हासिल कर लिया है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे वूल्मर के हत्यारे का पता लगाने में मदद मिल सकती है.

शील्ड ने कहा कि टेप को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उसका डिजिटल रूपांतरण तैयार किया जा रहा है.

वूल्मरबेहतरीन कोच थे वूल्मर
बॉब वूल्मर को उनकी कोचिंग योग्यताओं के लिए याद किया जाएगा.
बॉब वूल्मरसर्वोच्च नागरिक सम्मान
वूल्मर को पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशाने इम्तियाज़ दिया जाएगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>