|
केपटाउन में वूल्मर का अंतिम संस्कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क्रिकेट टीम कोच बॉब वूल्मर का शुक्रवार को केपटाउन में एक निजी कार्यक्रम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वूल्मर दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में रहते थे और उनका अंतिम संस्कार उनके घर के पास ही एक शमशान में हुआ. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम पूरी तरह से एक निजी कार्यक्रम रहा और इसमें सिर्फ़ परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. ग़ौरतलब है कि विश्व कप में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की अप्रत्याशित हार के बाद 18 मार्च को बॉब वूल्मर जमैका में होटल के कमरे में अचेत पाए गए थे. जमैका पुलिस का कहना है कि वूल्मर की हत्या की गई थी. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कहा गया है कि वूल्मर की मौत गला घोंटने की वजह से हुई. बीबीसी ने अपने एक कार्यक्रम में कहा था कि वूल्मर के शरीर की जाँच से पता चला है कि गला घोंटने ले पहले उन्हें कोई नशीला पदार्थ दिया गया था जिससे कि वो असहाय हो जाएँ. वूल्मर का शव अप्रैल के अंत में दक्षिण अफ़्रीका लाया गया था. वूल्मर की हत्या के मामले की जाँच जारी है और अभी तक कोई भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है. मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी मार्क शील्ड्स ने कहा है कि सीसीटीवी में दिखे लोगों को पहचानने की कोशिश की जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक टीम के कोच के लिए विज्ञापन25 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर को 'साँप का ज़हर नहीं दिया गया'27 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच आगे बढ़ी20 अप्रैल, 2007 | खेल बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली15 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर के संबंध में पाक टीम से पूछताछ22 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||