BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 अप्रैल, 2007 को 09:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वूल्मर को 'साँप का ज़हर नहीं दिया गया'

बॉब वूल्मर
वूल्मर 18 मार्च को होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे
जमैका पुलिस ने इस संभावना को नकार दिया है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की हत्या के लिए साँप के ज़हर का उपयोग किया गया.

हाल ही में मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि हत्या से पहले वूल्मर को साँप का ज़हर दिया गया था.

मामले की जाँच कर रहे जमैका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने कहा, ''यह साँप का ज़हर नहीं है.''

शील्ड्स ने बताया कि पैथोलॉजी और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट पूरे होने वाले हैं और उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस के पास परिणाम होंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता सच्चाई तक पहुँचने की है और इसके लिए हम विशेषज्ञों की मदद से विस्तृत जाँच कर रहे हैं.

58 वर्षीय वूल्मर आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की अप्रत्याशित हार के अगले दिन किंग्सटन में एक होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

शील्ड्स ने कहा कि वूल्मर के होटल के कमरे के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है और कुछ फोटोग्राफ़ तैयार किए गए हैं. हालांकि इससे जाँच में मदद मिल भी सकती है और नहीं भी.

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि वूल्मर के कमरे से एक व्यक्ति को बाहर निकलते देखा गया था लेकिन यह ग़लत साबित हो सकता है क्योंकि उस मंज़िल पर कैमरा एलीवेटर के पास हॉल में लगा था.

शील्ड्स जल्द ही दक्षिण अफ्रीका जाएंगे और वहाँ वूल्मर के परिवार वालों से बात करेंगे.

 वूल्मर के होटल के कमरे के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है और कुछ फोटोग्राफ़ तैयार किए गए हैं. हालांकि इससे जाँच में मदद मिल भी सकती है और नहीं भी.
मार्क शील्ड्स, डिप्टी कमिश्नर

इस बीच जाँच में मदद करने के लिए जमैक पहुँचे दो पाकिस्तानी अधिकारी तीन हफ्ते बाद स्वदेश लौट रहे हैं.

पाकिस्तान पुलिस में डीआईजी मीर ज़ुबैर महमूद ने कहा, ''जाँच सही दिशा में जा रही है और मैं पूरी तरह से संतुष्ट होकर लौट रहा हूँ.''

उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर पाकिस्तानी अधिकारी और खिलाड़ी फिर जमैका आने को तैयार हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या इसका संबंध मैच फिक्सिंग से है, उन्होंने जवाब दिया कि सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>