|
वूल्मर का शव परिवार को सौंपा जाएगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जमैका पुलिस ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर के शव को उनके परिजनों को सौंपने की घोषणा की है. कोच वूल्मर की हत्या की जाँच कर रहे अधिकारी ने उनका शव परिवार को सौंपने पर अपनी सहमति जताई है. माना जा रहा है कि जल्द ही उनका शव उनके परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. कोच वूल्मर का परिवार केपटाउन में रहता है. जमैका में विश्व कप से पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बाहर होने के बाद 18 मार्च को कोच वूल्मर अपने कमरे में अचेत पाए गए थे और अस्पताल ले जाने तक उनकी मौत हो गई थी. उनकी मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और इस सिलसिले में पिछले कुछ दिनों से जाँच का काम चल रहा है. जाँच के मकसद से ही उनके शव को परिजनों को नहीं सौंपा गया था और उसे जाँच अधिकारियों की निगरानी में रखा गया था. जमैका पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई हो. इस मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटरों से पूछताछ भी की गई थी और टीम के सभी सदस्यों के फिंगर प्रिंट्स भी लिए गए थे. जिस होटल में बॉब वूल्मर की हत्या हुई थी उसके वीडियो फुटेज की बारीक़ जाँच लंदन में चल रही है लेकिन उसके परिणामों के बारे भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर मामले की जाँच आगे बढ़ी20 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तानी खिलाड़ी जमैका तलब19 अप्रैल, 2007 | खेल वीडियो रिकॉर्डिंग की बारीक जाँच लंदन में12 अप्रैल, 2007 | खेल 'वूल्मर के मेल सार्वजनिक न हों'06 अप्रैल, 2007 | खेल मदद के लिए ब्रितानी पुलिस जमैका पहुँची03 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त27 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||