|
पाक टीम के कोच के लिए विज्ञापन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अपने राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए अब औपचारिक तौर पर विज्ञापन निकाला है. विश्व कप के दौरान कोच बॉब वूल्मर की मौत के बाद पाकिस्तान के कोच का पद खाली है. पाकिस्तान के साथ वूल्मर का अनुबंध विश्व कप तक का था लेकिन इस दौरान ही वेस्टइंडीज़ के एक होटल में वो मृत पाए गए. पाकिस्तान आयरलैंड से हारकर विश्व कप से बाहर हो गया था. दो वर्ष का कार्यकाल अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इस पद के लिए आवेदन मांगे हैं. बोर्ड का कहना है कि कोच की नियुक्ति दो वर्ष के लिए की जाएगी और उन्हें जून से पदभार संभालना होगा. बोर्ड के अनुसार कोच के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड या किसी अन्य बोर्ड के लेवल III स्तर की कोच योग्यता होनी चाहिए. कोच की ज़िम्मेदारी चयन समिति और क्रिकेट के विकास मामलों के निदेशक के साथ मिलकर काम करने की होगी. सोमवार को पाकिस्तान बोर्ड ने मुदस्सर नज़र को क्रिकेट विकास मामलों का निदेशक नियुक्त किया है. पीसीबी को 15 मई तक कोच पद के लिए आवेदन भेजे जा सकते हैं. भारत के कोच रहे जॉन राइट और लेस्टरशयर के कोट टीम बून को इस पद की दौड़ में आगे माना जा रहा है. क्रिकेट की लोकप्रियता और विवादों के कारण दुनिया में पाकिस्तान के कोच की ज़िम्मेदारी कठिन मानी जाती है. ऐसे में जब पाकिस्तान की टीम ने 1992 में विश्व कप जीता हो और इस बार पहले ही दौर में बाहर हो गई हो तो किसी भी कोच को नए सिरे से टीम को खड़ा करना होगा. विश्व कप के बाद के बदलावों में पाकिस्तान ने युवा खिलाड़ी शोएब मलिक को कप्तान बनाया है जबकि टीम से जुड़े 80 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी क्रिकेट चयन समिति घोषित18 अप्रैल, 2007 | खेल 'वूल्मर के मेल सार्वजनिक न हों'06 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तानी खिलाड़ी जमैका तलब19 अप्रैल, 2007 | खेल 'मैच फ़िक्सिंग के कोई सबूत नहीं'23 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||