|
'मैच फ़िक्सिंग के कोई सबूत नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन की जाँच के लिए गठित समिति ने कहा है कि मैच फ़िक्सिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं. जाँच समिति के प्रमुख एजाज़ बट ने इन आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा, "विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के मैचों में मैच फ़िक्सिंग के कोई संकेत नहीं मिले हैं." पाकिस्तान की टीम विश्व कप में वेस्टइंडीज़ से तो हारी हीं, आयरलैंड से भी हार गई और विश्व कप से बाहर हो गई. आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच के बाद तो कोच बॉब वूल्मर की हत्या भी कर दी गई. बट ने कहा, " पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी और अधिकारी वूल्मर की हत्या से काफ़ी सदमे में हैं. ऐसा नहीं लगता कि वूल्मर की मौत में उनकी कोई भूमिका थी." फ़िक्सिंग एजाज़ बट ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने पत्र लिखकर ये बताया था कि अभी भी क्रिकेट में अभी भी फ़िक्सिंग होती है लेकिन उनके दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला. शहरयार ख़ान ने जिस तरह की फ़िक्सिंग की बात कही थी, उसमें पूरा मैच फ़िक्स नहीं होता. बल्कि इस बात को लेकर फ़िक्सिंग होती है कि किसी ख़ास ओवर में कितनी वाइड गेंदें फेंकी जाएँगी. एजाज़ बट के नेतृत्व में गठित समिति में तीन सदस्य हैं और समिति आगे भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह देना जारी रखेगी ताकि विश्व कप जैसा ख़राब प्रदर्शन दोबारा ना हो. इस समिति के सामने विश्व कप में कप्तान रहे इंज़माम-उल-हक़, मैनेजर तलत अली और कई पूर्व खिलाड़ी पेश हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर के साथ बहस से इनकार25 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त27 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल दक्षिण अफ्रीका में याद किए गए वूल्मर04 अप्रैल, 2007 | खेल बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली15 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तानी खिलाड़ी जमैका तलब19 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||