|
वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी ने पाकिस्तान के क्रिकेट कोच वूल्मर की हत्या से पहले का सीसीटीवी का फ़ुटेज जारी किया है जिसमें उन्हें दो लोगों के साथ दिखाया गया है. हालाँकि फुटेज में दिखाई दे रहे दोनों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. बीबीसी के पैनोरमा कार्यक्रम में कहा गया है कि पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर का गला घोंटने से पहले उन्हें ज़हर दिया गया था. कार्यक्रम के अनुसार यह साफ़ दिखता है कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी वूल्मर को गला घोंटने से पहले असहाय कर दिया गया था. उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को आयरलैंड के हाथों हुई हार के बाद पाकिस्तान विश्वकप प्रतियोगिता से बाहर हो गया था. और इसके अगले दिन टीम के कोच वूल्मर का शव जमैका स्थित होटल के उनके कमरे में पाया गया था. स्थानीय पुलिस ने इसे हत्या बताया है और अभी जाँच चल रही है. अभी पिछले रविवार को ही बॉब वूल्मर के शव को उनके गृहनगर केपटाउन भेजा गया है और अभी उनकी अंत्येष्टि नहीं हुई है. विरोध की स्थिति में नहीं हालांकि आरंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि वूल्मर की मौत गला घोंटने की वजह से हुई. लेकिन 20 अप्रैल को हत्या की जाँच इसलिए आगे बढ़ा दी गई थी क्योंकि 'इसमें कई और महत्वपूर्ण तथ्यों का पता चला था'. पैनोरमा कार्यक्रम की टीम को पता चला है कि वूल्मर के शरीर की जाँच से पता चला है कि उन्हें कोई नशीला पदार्थ दिया गया था जिससे कि वे असहाय हो जाएँ. इस जाँच की अंतिम रिपोर्ट जमैका पुलिस अगले हफ़्ते देने वाली है. पैनोरमा के एडम पर्सन्स का कहना है, "उनके शरीर में ऐसी कुछ नशीली दवाएँ पाई गई हैं जो उनकी शारीरिक क्षमता को ख़त्म कर रहीं थीं." उनका कहना है, "अब यह साफ़ दिख रहा है कि लड़ने में अक्षम होने के बाद उनका गला घोंट दिया गया." एडम पर्सन्स का कहना है, "उनको दिए गए ज़हर का विवरण मिलने के बाद हत्यारे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल सकेंगी." इस मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी मार्क शील्ड्स का कहना है कि किसी एक आदमी के लिए यह "कठिन और अविश्वसनिय है" कि वह किसी दूसरे का गला घोंट दे.
उन्होंने पैनोरमा से कहा, "गला घोंटने के लिए बहुत ताक़त की ज़रुरत होती है और चूंकि वूल्मर अच्छी क़द काठी के व्यक्ति थे इसलिए तर्क दिया जा सकता है कि या तो गला घोटने वाला बहुत ताक़तवर रहा होगा या फिर एक से अधिक लोग रहे होंगे." "लेकिन शरीर में कोई बाहरी चोट का निशान न होने से लगता है कि इसके पीछे कुछ और कारण हो सकते हैं और हम उनकी जाँच कर रहे हैं." उधर वूल्मर के परिवार के प्रवक्ता गैरेथ पाइन जेम्स ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा है कि दक्षिण अफ़्रीका में वूल्मर की अंत्येष्टि एक निजी कार्यक्रम की तरह होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक टीम के कोच के लिए विज्ञापन25 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर को 'साँप का ज़हर नहीं दिया गया'27 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच आगे बढ़ी20 अप्रैल, 2007 | खेल बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली15 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर के संबंध में पाक टीम से पूछताछ22 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||