|
'मौत स्वाभाविक कारणों से हुई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जमैका पुलिस ने घोषणा की है कि वो मानती है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की हत्या नहीं हुई थी और उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई. जमैका के पुलिस आयुक्त लूशिएस थॉमस ने कहा, "बॉब वूल्मर की मौत के मामले में व्यापक पैमाने पर जाँच हुई है. तीन विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुँच हैं कि ये रिपोर्ट ग़लत साबित हुई है कि वूल्मर की मौत गला घोंटे जाने से हुई थी. पुलिस ने वूल्मर की मौत की जाँच बंद कर दी है". उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षण से पता चला है कि ऐसा कोई पदार्थ नहीं मिला है जिससे ज़हर दिए जाने के संकेत मिलते हों. वहीं बॉब वूल्मर के परिवरजनों ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें ये जानकर राहत मिली है कि वूल्मर की मौत किसी तरह की साज़िश नहीं थी. मैच फिक्सिंग, गला घोंटने, ज़हर देने और हत्या की वजहों के तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद जाँच दल आखिरकार इस निष्कर्ष पर पहुँचा है कि वूल्मर की मौत स्वाभाविक वजहों से हुई थी. मार्च में विश्व कप के दौरान वूल्मर का शव किंगस्टन के एक होटल में उनके कमरे में मिला था. शुरुआती जाँच में उनकी मौत को 'हत्या' बताने की ख़बरों ने पूरी खेल दुनिया को झकझोर दिया था. यही नहीं पैथोलॉजिस्ट ने भी अपनी रिपोर्ट में वूल्मर की मौत को 'हत्या' करार दिया था. जमैका पुलिस की जाँच प्रक्रिया ने अब उसे ही सवालों के कठघरे में ला खड़ा किया है. शुरुआती जाँच
उधर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा है कि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड को उन लोगों पर मुक]दमा करना चाहिए जिनकी वजह से टीम को इतना कुछ झेलना पड़ा. इमरान खान का कहना था, " बॉब वूल्मर को मधुमेह था, बल्ड प्रेशर था फिर मैच हारने का डिपरेशन भी था. उन्होंने शैंम्पेन भी पी थी. " विश्व कप के दौरान आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की सनसनीखेज़ पराजय के बाद अगली सुबह वूल्मर अपने कमरे में मृत पाए गए थे. पुलिस ने शुरुआती जाँच में ही कहा था कि घटनास्थल पर गला घोटने या वूल्मर के साथ ज़ोर जबर्दस्ती करने के कोई सुबूत नहीं मिले हैं. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसमें नया मोड़ आ गया और पुलिस ने दावा किया कि वूल्मर की हत्या गला घोटकर की गई है. यही नहीं जमैका पुलिस की मदद कर रहे और जाँच की अगुवाई कर रहे स्कॉटलैंड यार्ड के मार्क शील्ड्स ने कहा कि 'हत्या' के एक से अधिक आरोपी हो सकते हैं. इस मामले में शक की सुई कई लोगों की तरफ घूमी, लेकिन जाँच टीम को हर बार निराश होना पड़ा. पुलिस ने पाकिस्तान टीम के तत्कालीन कप्तान इंज़माम उल-हक़ समेत पूरी टीम से बारी-बारी से पूछताछ की. पाकिस्तान टीम के प्रवक्ता परवेज़ मीर ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) उसकी छवि को नुक़सान पहुँचाने के आरोप में जमैका पुलिस के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें केपटाउन में वूल्मर का अंतिम संस्कार05 मई, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर मामले की जाँच आगे बढ़ी20 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर की मौत पर अटकलें22 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||