BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 जून, 2007 को 09:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिस गेल को मिली वेस्टइंडीज़ की कप्तानी
क्रिस गेल
क्रिस गेल के नाम पर पहले सहमति नहीं बनी थी
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ के लिए क्रिस गेल को वेस्टइंडीज़ का कप्तान बनाया गया है. रामनरेशन सरवन की ग़ैर मौजूदगी में इस समय टीम की कमान डेरेन गंगा के पास है.

लेकिन टेस्ट सिरीज़ के बाद वे वेस्टइंडीज़ वापस लौट जाएँगे. वेस्टइंडीज़ की टीम इंग्लैंड से टेस्ट सिरीज़ पहले ही हार चुकी है. दोनों के बीच चौथा और आख़िरी टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

वनडे टीम से कोरी कोलीमोर और जेरोम टेलर की भी छुट्टी कर दी गई है हालाँकि दोनों विश्व कप में वेस्टइंडीज़ टीम का हिस्सा थे.

14 सदस्यीय वनडे टीम में एंटीगा के 23 वर्षीय बल्लेबाज़ ऑस्टिन रिचर्ड्स जूनियर को शामिल किया गया है.

विश्व कप में वेस्टइंडीज़ टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में कई बदलाव किए हैं. ब्रायन लारा और इयन ब्रैडशॉ ने संन्यास ले लिया है तो रामनरेश सरवन कंधे की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.

मौक़ा

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में मौक़ा नहीं मिलने के बावजूद ऑल राउंडर ड्वेन स्मिथ और बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस को वनडे टीम में जगह मिली है.

वनडे सिरीज़ से पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच दो 20-20 मैच खेले जाएँगे. ये मैच ओवल में 28 और 29 जून को खेले जाएँगे. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सिरीज़ शुरू होगा.

पहला एक दिवसीय मैच एक जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. वनडे सिरीज़ के बाद वेस्टइंडीज़ की टीम आयरलैंड जाएगी, जहाँ उसे चार देशों की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है.

जहाँ अन्य दो टीमें होंगी- स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स. इससे पहले भी क्रिस गेल वनडे में एक बार वेस्टइंडीज़ टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इसी साल जनवरी में कटक में भारत के ख़िलाफ़ वनडे में उन्होंने कप्तानी की थी, जो वेस्टइंडीज़ 20 रनों से हार गया था.

चयनकर्ताओं की ओर से कप्तान के रूप में नामांकित किए जाने के बावजूद वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने शुरू में इसका विरोध किया था. वे डेरेन गंगा को वनडे में भी कप्तान देखना चाहते थे. हालाँकि गंगा पिछले छह महीनों से वनडे नहीं खेल पाए हैं.

लेकिन जब गॉर्डन ग्रीनिज़ की अगुआई वाले तीन सदस्यीय पैनल ने इस मुद्दे पर इस्तीफ़ा देने की धमकी दी तो बोर्ड के सदस्यों ने अपनी मांग छोड़ दी. वनडे सिरीज़ के लिए शिवनारायण चंद्रपॉल को उप कप्तान बनाया गया है.

वेस्टइंडीज़ टीम

क्रिस गेल (कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल (उप कप्तान), ड्वेन ब्रैवो, फ़िडेल एडवर्ड्स, रुनाको मॉर्टन, डेरेन पॉवेल, दिनेश रामदीन, रवि रामपॉल, ऑस्टिन रिचर्ड्स जूनियर, डेरेन सैमी, मर्लॉन सैमुएल्स, लेंडल सिमंस, डेवॉन स्मिथ और ड्वेन स्मिथ

इससे जुड़ी ख़बरें
'टीम में चयन की उम्मीद ही नहीं थी'
14 जून, 2007 | खेल की दुनिया
वापसी की योजना बना रहे हैं लारा
13 जून, 2007 | खेल की दुनिया
'मौत स्वाभाविक कारणों से हुई'
12 जून, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन, सौरभ की वनडे टीम में वापसी
12 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>