|
सचिन, सौरभ की वनडे टीम में वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की वनडे टीम में वापसी हुई है जबकि सहवाग को टीम से बाहर रखा गया है. इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर चंदू बोर्डे को टीम का क्रिकेट मैनेजर बनाया गया है. बोर्डे बतौर मैनेजर टीम के साथ आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाएँगे. सचिन और सौरभ अब आयरलैंड में 16 सदस्यों वाली वनडे टीम के हिस्सा होंगे. दोनों खिलाड़ियों को पिछली वनडे टीम से बाहर रखा गया था. आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम के सदस्यों का नाम तय करने के लिए बीसीसीआई की चयन समिति की दिल्ली में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें इन बदलावों के साथ नई टीम की घोषणा की गई है. दोनों दौरों के लिए राहुल द्रविड़ टीम की कप्तानी संभालेंगे और साथ ही महेंद्रसिंह धोनी को उपकप्तानी का काम सौंपा गया है. टेस्ट मैचों के लिए उपकप्तानी की कमान सचिन तेंदुलकर को सौंपी गई है. सहवाग के अलावा मुनाफ़ पटेल और हरभजन सिंह को भी वनडे और टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है. चयनकर्ताओं का कहना है कि मुनाफ़ पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वनडे के लिए 15 सदस्यों वाली टीम और टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यों की टीम की घोषणा की गई है. टेस्ट टीम-राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (उपकप्तान), सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान, श्रीसंत, अनिल कुंबले, रमेश पोवार, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, आरपी सिंह, इशान शर्मा, रणादेब बोस. वनडे टीम-राहुल द्रविड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (उपकप्तान), गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, श्रीसंत, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, अजित अगरकर, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, रमेश पोवार, रोहित शर्मा, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह |
इससे जुड़ी ख़बरें ग्राहम फ़ोर्ड ने दिया बोर्ड को झटका11 जून, 2007 | खेल की दुनिया रग्बी के रेफ़री भी हैं ग्राहम फ़ोर्ड10 जून, 2007 | खेल की दुनिया ग्राहम फ़ोर्ड भारतीय टीम के नए कोच09 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला04 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन03 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||