|
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रेग चैपल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कोच कौन होगा- इसका फ़ैसला सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विशेष समिति की बैठक में हो सकता है. बांग्लादेश के पूर्व कोच ऑस्ट्रेलिया के डेव व्हाटमोर को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. व्हाटमोर पहले भी सार्वजनिक रूप से भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त कर चुके हैं. विश्व कप में भारतीय टीम के सुपर-8 में न पहुँचने के बाद ग्रेग चैपल ने कोच का पद छोड़ दिया था. बांग्लादेश दौरे के लिए पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया है. बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने भी उम्मीद जताई है कि सोमवार को कोच के नाम पर फ़ैसला हो जाएगा. बीसीसीआई ने कोच के चयन के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति इस समिति में सुनील गावसकर, वेंकटराघवन और रवि शास्त्री भी हैं. समिति की बैठक बंगलौर में सोमवार को होगी. विदेशी कोच के बारे में निरंजन शाह ने कहा कि बैठक में सभी सदस्यों के साथ इस बारे में चर्चा की जाएगी.
डेव व्हाटमोर इस साल के विश्व कप में बांग्लादेश के कोच थे. बांग्लादेश ने भारतीय टीम को लीग मुक़ाबले में मात दी थी. इस हार के कारण भारतीय टीम विश्व कप के सुपर-8 में भी नहीं पहुँच पाई थी. बांग्लादेश ने इस विश्व कप में सुपर-8 में भी जगह बनाई और सुपर-8 में दक्षिण अफ़्रीका को मात भी दी. वर्ष 1996 में जब श्रीलंका की टीम विश्व कप जीती थी, उस समय भी डेव व्हाटमोर श्रीलंका के कोच थे. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारत और पाकिस्तान दोनों की क्रिकेट टीमों के लिए विदेशी कोच की वकालत की है. | इससे जुड़ी ख़बरें कोच के और भी दावेदार हैं: शाह21 मई, 2007 | खेल पाक टीम के कोच के लिए विज्ञापन25 अप्रैल, 2007 | खेल नए कोच की तलाश के लिए समिति23 अप्रैल, 2007 | खेल इंग्लैड के कोच ने इस्तीफ़ा दिया19 अप्रैल, 2007 | खेल 'विश्व कप के बाद कोच की तलाश'15 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक05 अप्रैल, 2007 | खेल कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||