|
कोच के और भी दावेदार हैं: शाह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह का कहना है कि डेव व्हाटमोर ने भारत का कोच बनने की इच्छा ज़रूर जताई है लेकिन इस पद के लिए और दावेदार भी हो सकते हैं. माना जा रहा है कि बांग्लादेश के मौजूदा कोच डेव ह्वाटमोर भारतीय टीम के कोच पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के चटगाँव दौरे से इन अटकलों को हवा मिली है. निरंजन शाह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोच के चयन के लिए गठित सात सदस्यीय समिति की चार जून को बेंगालुरु में बैठक होगी. शाह ने बताया कि समिति की इस बैठक में भारतीय टीम के नए कोच के नाम पर विचार होगा. हालांकि उन्होंने संभावितों के नाम बताने से इनकार कर दिया. बोर्ड के सचिव का कहना था कि कोच की नियुक्त के बारे में अंतिम निर्णय 10-12 जून के बीच ले लिया जाएगा. व्हाटमोर से बातचीत उनका कहना था कि वो नए कोच के चयन के लिए नियुक्त की गई सात सदस्यीय समिति को व्हाटमोर से हुई बातचीत के बारे में जानकारी देंगे.
बीसीसीआई ने नए कोच की नियुक्ति के लिए अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में सात सदस्यीय एक समिति का गठन किया है. समिति में रवि शास्त्री, एस. वेंकटराघवन और सुनील गावस्कर भी शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे के लिए पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को अस्थायी तौर पर टीम का क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया था. रवि शास्त्री ने पूर्णकालिक कोच बनने से इनकार कर दिया था. लेकिन वे कोच की नियुक्ति के लिए गठित समिति में शामिल हैं. दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि टीम के अगले कोच की नियुक्ति के मामले में खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाना चाहिए. सचिन तेंदुलकर का कहना था, "मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं. हमारी बीसीसीआई के साथ बैठक भी नहीं हुई है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी राय पर भी विचार किया जाएगा." | इससे जुड़ी ख़बरें 'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'20 मई, 2007 | खेल व्हाटमोर मामले पर आपात बैठक06 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक05 अप्रैल, 2007 | खेल टेस्ट मैच में हम मज़बूत: द्रविड़16 मई, 2007 | खेल आईसीसी की नई समिति की घोषणा15 मई, 2007 | खेल मूडी ने श्रीलंकाई टीम को अलविदा कहा14 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||