|
टेस्ट मैच में हम मज़बूत: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वनडे सिरीज़ जीतने के बाद भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि दो टेस्ट मैचों में भी उनकी टीम बांग्लादेश को हराने में सफल रहेगी. राहुल द्रविड़ ने कहा,'' बांग्लादेश की टीम युवा है जो पारंपरिक टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी.'' उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण तीसरा वनडे रद्द हो गया था और इस तरह भारत ने पहले दो वनडे जीत कर सिरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया. द्रविड़ का कहना था,'' टेस्ट मैचों में बांग्लादेश को परेशानी पेश आएगी क्योंकि उन्होंने अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.'' उन्होंने कहा, '' हमारे खिलाड़ियों ने बहुत टेस्ट मैच खेले हैं और हमारे पास काफ़ी अनुभव है. इसलिए हमें उम्मीद है कि दोनों टेस्ट में हम बढि़या प्रदर्शन करेंगे.'' द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि मौसम अच्छा रहेगा और विकेट भी बढ़िया होगा और हम प्रदर्शन भी अच्छा करेंगे. पहला टेस्ट 18 से 22 मई को चटगाँव में और दूसरा टेस्ट 25 से 29 मई को ढाका में खेला जाएगा. टेस्ट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को शामिल किया गया है. द्रविड़ ने कहा,'' पहले वनडे में महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक की बेहतरीन साझेदारी और दूसरे मैच में गौतम गंभीर के शतक ने सिरीज़ जीतने में मदद की.'' उन्होंने कहा,'' पहले मैच में कठिन परिस्थितियों में जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है तो दूसरे मैच में हमारे तेज गेंदबाज़ों और स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाज़ी की.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द14 मई, 2007 | खेल राहत महसूस कर रहे हैं द्रविड़10 मई, 2007 | खेल उमस से परेशान भारतीय टीम14 मई, 2007 | खेल जीता भारत......अंतत:10 मई, 2007 | खेल 'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें'06 मई, 2007 | खेल सचिन के बाद द्रविड़ भी हुए घायल05 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||