|
राहत महसूस कर रहे हैं द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वो राहत महसूस कर रहे हैं. एक समय इस मैच में भी भारतीय टीम मुश्किलों से दो-चार थी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के बीच अहम साझेदारी हुई और भारत ने समय रहते पाँच विकेट से जीत हासिल कर ली. दोनों के बीच 107 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी हुई. विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था और भारत के सुपर-8 में ना पहुँच पाने की एक वजह बांग्लादेश के हाथों मिली हार भी रही. जीत से ख़ुश नज़र आ रहे द्रविड़ ने कहा, "जीत ज़रूरी थी. मैं धोनी और कार्तिक के लिए काफ़ी ख़ुश हूँ. दोनों ने कठिन स्थिति में शानदार बल्लेबाज़ी की." उम्मीद द्रविड़ ने कहा कि वे खिलाड़ियों से ऐसे ही रुख़ की उम्मीद करते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एक दिवसीय मैच होने हैं. दूसरा एक दिवसीय मैच शनिवार को मीरपुर में ही खेला जाएगा.
जबकि तीसरा वनडे चटगाँव में मंगलवार को होगा. भारतीय कप्तान ने कहा कि दूसरा वनडे शनिवार को है और टीम को एक दिन का ब्रेक मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत दूसरा मैच जीतकर सिरीज़ भी अपने नाम करने में सफल होगा. दूसरी ओर हार से निराश नज़र आ रहे बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने कहा कि बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया. बशर ने कहा कि दुर्भाग्य से स्पिनरों पर टीम ने ज़्यादा भरोसा किया. उन्होंने कहा कि पहले 10 ओवरों में ज़रूरत से ज़्यादा रन देना भी टीम पर भारी पड़ा. |
इससे जुड़ी ख़बरें जीता भारत......अंतत:10 मई, 2007 | खेल अब मनोज तिवारी को चोट लगी08 मई, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुँची07 मई, 2007 | खेल 'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें'06 मई, 2007 | खेल ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल सचिन के बाद द्रविड़ भी हुए घायल05 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||