|
'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर रवि शास्त्री ने कहा है कि लोगों को सचिन, गांगुली और सहवाग जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर धैर्य रखना चाहिए. बांग्लादेश दौरे से पहले पत्रकार वार्ता में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "मत भूलिए कि ये खिलाड़ी 15-16 साल से खेल रहे हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. उन्हें थोड़ा वक़्त दीजिए और फिर देखिए वे कैसा खेलते हैं." बांग्लादेश के हाथों विश्व कप में मिली हार के बारे में रवि शास्त्री ने कहा," हम पिछली बातें भूल चुके हैं और आगे की ओर देख रहे हैं." सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को लगी चोट के बारे में सवाल पूछे जाने पर रि शास्त्री ने कहा, "चोट लगा खेल का हिस्सा है, ये क्रिकेट है कोई कंचे का खेल नहीं है." रवि शास्त्री का कहना था कि दौरे में फ़िटनेस और क्षेत्र रक्षण सबसे अहम बातें रहेंगी. उन्होंने कहा कि फ़ील्डिंग कोच रॉबिन सिंह के तहत खिलाड़ियों का प्रशिक्षण अच्छा रहा है. वीवीएस लक्ष्मण बीमार होने के चलते सीधे बांग्लादेश में टीम में शामिल होंगे जबकि दिनेश कार्तिक ने अपनी शादी के चलते प्रशक्षिण के पहले चार दिनों में हिस्सा नहीं लिया. दिनेश कार्तिक ने रविवार को कैंप में हिस्सा लिया. भारत का बांग्लादेशस दौरा दस मई से शुरु हो रहा है. वनडे सिरीज़ के दौरान तीन मैच खेले जाएँगे जबकि उसके बाद होने वाली टेस्ट सिरीज़ में दो मैच खेले जाएँगे. भारत की वनडे टीम में सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली को शामिल नहीं किया गया है. गौतम गंभीर, दिनेश मोंगिया और आरपी सिंह को वापस बुलाया गया है और मनोज तिवारी और पीयूष चावला वनडे टीम में नए चेहरे होंगे. वनडे टीम:युवराज सिंह, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी, दिनेश मोंगिया, पीयूष चावला, श्रीसंत, मुनाफ़ पटेल, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह. टेस्ट टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, अनिल कुंबले, श्रीसंत, ज़हीर ख़ान, वीआरवी सिंह, रमेश पवार, राजेश पवार, मुनाफ़ पटेल | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन के बाद द्रविड़ भी हुए घायल05 मई, 2007 | खेल अनुबंध मुद्दे पर नरम पड़ा क्रिकेट बोर्ड04 मई, 2007 | खेल पहले दिन के अभ्यास में सचिन घायल02 मई, 2007 | खेल 'टीम से हटाए गए हैं सचिन और सौरभ'30 अप्रैल, 2007 | खेल अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी 30 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||