BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 मई, 2007 को 14:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अनुबंध मुद्दे पर नरम पड़ा क्रिकेट बोर्ड
बीसीसीआई
बीसीसीआई ने पहले कड़ा रुख़ अपनाया था
नए अनुबंध को लेकर खिलाड़ियों में नाराज़गी की ख़बरों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना रुख़ नरम करते हुए कहा है कि खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे के बाद भी अनुबंध पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

पहले बीसीसीआई ने कहा था कि बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने से पहले खिलाड़ी अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दें. विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई की कार्यकारी समिति ने ग्रेडिंग सिस्टम रद्द कर दिया था.

नए अनुबंध के मुताबिक़ बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों को एकमुश्त पाँच लाख रुपए देने की पेशकश की है.

इसके अलावा खिलाड़ियों को हर वनडे मैच के लिए डेढ़ लाख रुपए और हर टेस्ट मैच के लिए ढाई लाख रुपए देने का प्रस्ताव है. बीसीसीआई सचिन निरंजन शाह के अनुसार अनुबंध में खिलाड़ियों को बोनस देने की भी बात है.

'नाराज़गी'

लेकिन माना जा रहा है कि कई शीर्ष खिलाड़ी इस अनुबंध से नाराज़ हैं और इसी कारण बीसीसीआई ने अपना रुख़ नरम किया है और अब कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों से विचार विमर्श किया जाएगा.

माना जा रहा है कि शीर्ष खिलाड़ी नाराज़ हैं

इस मामले पर निरंजन शाह ने कहा, "अभी तक खिलाड़ियों की ओर से मुझे कोई जवाब नहीं मिला है. मैं रविवार को कोलकाता जा रहा हूँ. अगर उनकी कोई चिंता हुई तो मैं खिलाड़ियों से बात करूँगा."

उन्होंने माना कि अगर खिलाड़ियों की कुछ आपत्ति है तो बांग्लादेश दौरे से पहले वे अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते. पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर पैसा मिलते थे.

खिलाड़ियों को वरीयता के आधार पर तीन ग्रेड ए, बी और सी में बाँटा गया था और इसी आधार पर उन्हें पैसे भी मिलते थे. इसके तहत ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 50 लाख, ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 35 लाख और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को सालाना 20 लाख रुपए मिलते थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>