|
अभ्यास के लिए हाज़िर हुए सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ की तैयारी के लिए कोलकाता में चल रहे अभ्यास कैंप के दौरान बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ऐड़ी में मोच आ गई थी. लेकिन गुरुवार को अभ्यास कैंप में सचिन तेंदुलकर आए. पहले सचिन की चोट को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि कहीं चोट गंभीर तो नहीं है. गुरुवार को दूसरे सत्र में अभ्यास के लिए पहुँचे सचिन के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों को भी 'इनडोर प्रैक्टिस' करनी पड़ी क्योंकि बारिश होने लगी. हालाँकि पहले सत्र में खिलाड़ियों ने फ़ील्डिंग की प्रैक्टिस की और फ़िटनेस पर भी ध्यान दिया. बांग्लादेश दौरे के लिए नियुक्त क्रिकेट मैनेजर रवि शास्त्री ने इस पर विशेष ध्यान दिया कि खिलाड़ी समय का पूरा लाभ उठाएँ. परिश्रम रॉबिन सिंह ने 45 मिनट तक खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करवाया. जबकि गेंदबाज़ी कोच रॉबिन सिंह ने भी नेट्स पर गेंदबाज़ी के गुर सिखाए. लेकिन स्थानीय समय के मुताबिक़ क़रीब पौने दो बजे बारिश शुरू हो गई. बेमौसम हुई इस बारिश के कारण खिलाड़ियों को ईडन गार्डन के पास स्थित पंकज गुप्ता इनडोर स्टेडियम में जाकर अभ्यास करना पड़ा. इसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए. भारत को अगले सप्ताह बांग्लादेश के दौरे पर जाना है, जहाँ उसे तीन एक दिवसीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. वैसे तो सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया है. और इस कारण दोनों खिलाड़ी दौरे से पहले चल रहे कैंप में हिस्सा ले रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी 30 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय टीम के लिए मुंबई में बैठक 20 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय वनडे टीम में सचिन, सौरभ नहीं20 अप्रैल, 2007 | खेल लौट के आख़िर घर को आए...29 मार्च, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका को भी पछाड़ा बांग्लादेश ने07 अप्रैल, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||