|
भारतीय वनडे टीम में सचिन, सौरभ नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली को शामिल नहीं किया गया है. गौतम गंभीर, दिनेश मोंगिया और आरपी सिंह को वापस बुलाया गया है और मनोज तिवारी और पीयूष चावला वनडे टीम में नए चेहरे होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया गया कि सचिन और सौरभ को आराम दिया गया है. महत्वपूर्ण है कि वीरेंदर सहवाग को वनडे टीम में जगह मिली है. दस मई से शुरु होने वाली वनडे भारत-बांग्लादेश सिरीज़ के दौरान तीन मैच खेले जाएँगे जबकि उसके बाद होने वाली टेस्ट सिरीज़ में दो मैच खेले जाएँगे. उधर टेस्ट टीम में रमेश पवार और वीआरवी सिंह को वापस बुलाया गया है. वडोदरा के बाँए हाथ के गेंदबाज़ राजेश पवार टेस्ट टीम में शामिल किए जाने वाले नए खिलाड़ी हैं. चयन समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर हैं और टीम के चयन में उनका साथ वेंकटपति राजू, भूपिंदर सिंह, संजय जगदाले और रंजीब बिस्वाल टीम ने दिया. वनडे टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी, दिनेश मोंगिया, पीयूष चावला, श्रीसंत, मुनाफ़ पटेल, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह. टेस्ट टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, अनिल कुंबले, श्रीसंत, ज़हीर ख़ान, वीआरवी सिंह, रमेश पवार, राजेश पवार, मुनाफ़ पटेल. | इससे जुड़ी ख़बरें कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल बीसीसीआई ने मामला रफ़ा-दफ़ा किया15 अप्रैल, 2007 | खेल 'नोटिस का जवाब भेजा, माफ़ी नहीं मांगी'14 अप्रैल, 2007 | खेल 'विश्व कप के बाद कोच की तलाश'15 अप्रैल, 2007 | खेल 'भारतीय क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं चैपल'06 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||