|
'भारतीय क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं चैपल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के ख़राब प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार से शुरू हुई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दो दिवसीय बैठक में ग्रेग चैपल और टीम मैनेजर संजय जगदाले ने अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि चैपल और जगदाले की रिपोर्ट के अलावा मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर और कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी अपनी बातें रखीं. इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार और अन्य अधिकारियों के साथ-साथ कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी हिस्सा ले रहे हैं. अपनी रिपोर्ट में ग्रेग चैपल ने कहा है कि भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के लिए वे भी थोड़े ज़िम्मेदार है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट में सुधार के लिए कई उपाय भी सुझाए हैं. इस बैठक से पहले वरिष्ठ खिलाड़ियों पर उनकी कथित टिप्पणी को लेकर इतना विवाद उठा था. 'खिलाड़ियों पर सवाल नहीं' लेकिन बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ ग्रेग चैपल ने किसी भी खिलाड़ी पर व्यक्तिगत रूप से सवाल नहीं उठाए हैं. हालाँकि उन्होंने टीम में युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिए जाने की वकालत की.
बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने कोच के रूप में ग्रेग चैपल के काम की सराहना की और कहा कि भारतीय क्रिकेट को सँवारने की दीर्घकालिक योजना में ग्रेग चैपल को शामिल किया जा सकता है. लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच नहीं है. विश्व कप के लिए गई भारतीय टीम के मैनेजर संजय जगदाले ने भी भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में हार के लिए बल्लेबाज़ों को ज़िम्मेदार ठहराया. ग्रेग चैपल की तरह उन्होंने भी टीम में युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिए जाने की बात कही. ज़िम्मेदारी भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम काफ़ी उम्मीद लेकर गई थी लेकिन निराशा हाथ लगी. उन्होंने इस हार के लिए ज़िम्मेदारी स्वीकार की.
द्रविड़ ने टीम को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करने के लिए सलाह मांगी. जबकि प्रमुख चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए. वेंगसकर ने सलाह दी कि 25 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया जाना चाहिए जिसमें से राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए. विश्व कप में भारतीय टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुँच पाई थी और तीन मैचों में सिर्फ़ बरमूडा को ही हरा पाई. बांग्लादेश और श्रीलंका से टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को लेकर ग्रेग चैपल की कथित टिप्पणी के बाद से ही विवाद का पिटारा खुल गया था. बाद में सचिन तेंदुलकर ने एक समाचार पत्र से बातचीत में इस पर अफ़सोस व्यक्त किया था कि उनके रुख़ को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. उसके बाद ही ग्रेग चैपल ने कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया. लेकिन शुक्रवार की बैठक में वे शामिल हुए और बीसीसीआई अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस बैठक में नए कोच और कप्तान राहुल द्रविड़ के भविष्य पर भी फ़ैसला हो सकता है. बैठक में नए कोच के नाम पर भी चर्चा होनी है. इसके लिए कई वरिष्ठ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के अलावा कुछ विदेशी क्रिकेटरों के नाम पर भी चर्चा हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक05 अप्रैल, 2007 | खेल कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग'03 अप्रैल, 2007 | खेल तेंदुलकर क्रिकेट को अलविदा कहें: चैपल30 मार्च, 2007 | खेल कुंबले ने वनडे से लिया संन्यास30 मार्च, 2007 | खेल लौट के आख़िर घर को आए...29 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||