|
व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के मौजूदा कोच डेव व्हाटमोर ने भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच बनने में अपनी रुचि दिखाई है. विश्व कप में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच ग्रेग चैपल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. डेव व्हाटमोर ने कहा, "किसी भी पेशेवर कोच के सामने ऐसा मौक़ा आता है, तो वह इसमें रुचि दिखाएगा." डेव व्हाटमोर ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम को भी कोच किया है. वर्ष 1996 में जब श्रीलंका ने विश्व कप जीता था, उस समय उसके कोच डेव व्हाटमोर ही थे. इस विश्व कप में वे बांग्लादेश के कोच हैं और उनकी टीम ने भारत को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई है. बांग्लादेश के हाथों मिली हार भारत के इस विश्व कप से बाहर होने की वजह रही है. चुनौती 53 वर्षीय डेव व्हाटमोर ने कहा कि वे भारतीय टीम को कोचिंग देने का चुनौतीपूर्ण काम संभालने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, "कोई भी काम चुनौतीपूर्ण होता है. पिछले 10 वर्षों में मैंने ऐसे चुनौतीपूर्ण काम संभाले हैं. और भारतीय टीम का कोच बनना भी ऐसा ही चुनौतीपूर्ण होगा." व्हाटमोर ने कहा कि भारत में क्रिकेट को लेकर जितना जुनून है- वो इसे जानते हैं. उन्होंने कहा, "भारत में क्रिकेट एक बड़ा धर्म है. इस कारण खिलाड़ियों पर बहुत ज़्यादा दबाव होता है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना एक चुनौती होता है." उन्होंने कहा कि भारत में चयनकर्ताओं के साथ काम करना भी रोचक होता है क्योंकि उन पर भी बड़ी ज़िम्मेदारी होती है. साथ ही मीडिया का भी बड़ा दबाव होता है. विश्व कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुक्रवार से दो दिनों की बैठक कर रहा है. संभावना है कि ग्रेग चैपल के इस्तीफ़े के बाद नए कोच के मामले पर भी विचार-विमर्श हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन के रिटायरमेंट पर तेज़ हुई बहस01 अप्रैल, 2007 | खेल आज वेस्टइंडीज़ रवाना होगी टीम इंडिया28 फ़रवरी, 2007 | खेल 'आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश रहेगी'27 फ़रवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल 'खिलाड़ियों को ही रास्ता निकालना होगा'03 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||