BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 अप्रैल, 2007 को 16:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन के रिटायरमेंट पर तेज़ हुई बहस
तेंदुलकर
सचिन ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
वर्ल्ड कप से भारत के शर्मनाक तरीक़े बाहर होने और सचिन तेंदुलकर जैसे सूरमाओं के बुरी तरह नाकाम रहने के बाद बहुत सारे भारतीय क्रिकेट प्रेमी उन्हें संन्यास लेने की सलाह तो दे ही रहे हैं अब अंतरराष्ट्रीय स्वर भी उसमें मिलने लगे हैं.

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट खेलते रहना चाहिए या संन्यास ले लेना चाहिए इस पर एक ज़ोरदार बहस जारी है, वैसे तो आम जनता के बीच यह चर्चा चल ही रही थी लेकिन दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयन चैपल ने एक लेख लिखकर इस मुद्दे को और गर्मा दिया.

अब इस आग में घी डालने का काम किया है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने, उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया है कि "सचिन अब हीरो नहीं बल्कि कॉमिक हीरो हैं."

 बहुत सारे लोग हैं जो चाहते हैं कि सचिन खेलते रहें, वे सुपर हीरो हैं, विज्ञापन जगत में उनका बड़ा नाम है लेकिन उनका हुनर अब ढलान पर है
माइक एथर्टन

एथर्टन का कहना है कि सचिन की बल्लेबाज़ी अब ढलान पर है इसलिए उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए.

उन्होंने संडे टेलीग्राफ़ में लिखा है, "बहुत सारे लोग हैं जो चाहते हैं कि सचिन खेलते रहें, वे सुपर हीरो हैं, विज्ञापन जगत में उनका बड़ा नाम है लेकिन उनका हुनर अब ढलान पर है."

भारत में टीवी चैनलों और अख़बारों में यह चर्चा खुलकर हुई है और लोगों की राय काफ़ी विभाजित है.

ग्रेग चैपल के भाई इयन चैपल ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर को अपना करियर किसी तरह बनाने की कोशिश करने के बदले संन्यास ले लेना चाहिए.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वक़ार यूनुस का कहना है कि अगला वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत को नए खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए.

जब उनसे पूछा गया कि सचिन के बारे में उनकी क्या राय है, तो उन्होंने इतना ही कहा कि "इसका फ़ैसला उन्हीं के ऊपर छोड़ दिया जाना चाहिए."

भारतीय राय

अधिकतर भारतीय क्रिकेट विश्लेषकों की राय है कि सचिन अभी कुछ समय के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमचारी श्रीकांत का कहना है कि सचिन को अभी कुछेक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहिए.

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जाडेजा का कहना है कि सचिन एक महान खिलाड़ी हैं और उन्हें तय करने का मौक़ा दिया जाना चाहिए कि वे कब रिटायर होना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "जहाँ तक मैं सचिन को जानता हूँ, वे इस समय इतनी बुरी हालत में रिटायर नहीं होना चाहेंगे."

यह बहस जारी है लेकिन सचिन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>