BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 मार्च, 2007 को 17:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेट दर्शकों में हताशा, व्यापक प्रदर्शन
निराश दर्शक
शरद पवार ने भारतीय टीम के प्रदर्शन से गहरी निराशा जताई है
विश्व कप क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन के बाद जहाँ क्रिकेट प्रेमी हताश हैं, वहीं कुछ शहरों में भारतीय टीम के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं और कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई है.

टीम के सदस्यों के घरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

हैदराबाद में भारत के ख़राब प्रदर्शन से आहत 28 वर्षीय युवक पी राजू की दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई.

बांग्लादेश के साथ हुई हार के बाद महेंदर सिंह धोनी के घर पर तोड़फोड की कोशिश हुई थी और उस घटना को देखते हुए मुंबई में सचिन, रांची में धोनी, जालंधर में हरभजन, कोलकाता में सौरभ और कई अन्य जगहों पर भी खिलाड़ियों के घरों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

दिल्ली, भोपाल, कोलकाता, रांची, बनारस, मुंबई, इंदोर और मुंबई में टीम के ख़िलाफ़ लोगों ने प्रदर्शन किए हैं.

कोलकाता में टीम के पुतले जलाए गए जबकि बनारस में 'जनाज़ा' निकाला गया और इंदौर में कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने तो अपना सर ही मुँडवा दिया.

बीसीसीआई अध्यक्ष नाराज़

 खेल में हार जीत तो चलती रहती है लेकिन बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मैच में हमारा प्रदर्शन किसी लिहाज़ से ठीक नहीं रहा. श्रीलंका के ख़िलाफ़ कम से कम गेंदबाज़ तो कुछ ठीक थी लेकिन बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन ने तो बहुत निराश किया है
शरद पवार

अपनी नाराज़गी का इज़हार करते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने पत्रकारों से कहा है कि अब और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना होगा.

पवार ने कहा कि अब समय आ गया है कि 2011 के विश्व कप की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जाए.

उनका कहना था कि भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को सबसे बेहतरीन सुविधाएँ प्रदान करता है और उनसे उम्मीद करता है कि वे अच्छे नतीजे दिखाएँ.

बीसीसीआई अध्यक्ष का कहना था, "खेल में हार जीत तो चलती रहती है लेकिन बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मैच में हमारा प्रदर्शन किसी लिहाज़ से ठीक नहीं रहा. श्रीलंका के ख़िलाफ़ कम से कम गेंदबाज़ तो कुछ ठीक थी लेकिन बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन ने तो बहुत निराश किया है."

शरद पवार ने कहा कि वो टीम मैनेजर की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.

उनका कहना था कि अब समय आ गया है कि और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए और 2011 के लिए नए लक्ष्य तय किए जाएँ.

क्रिकेटर भी निराश

दर्शक
निराश दर्शकों के गुस्से से बचने के लिए कई कई खिलाड़ियों के घर पर सुरक्षा कड़ी की गई है

पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने समाचार एजेंसियों को बताया, "ये शर्मनाक है कि हमें प्रतियोगिता में बने रहने के लिए बरमूडा पर निर्भर होना पड़ रहा है. भारत का बुरा हाल था और टीम प्रतियोगिता में बने रहने के काबिल नहीं थी."

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना था चैपल के भारतीय टीम के कोच बने रहने पर अनिश्चितता बनी हुई है.

कप्तान राहुल द्रविड़ ने माना कि 'भारत में बहुत लोग निराश हुए होंगे और गुस्से में भी होंगे क्योंकि टीम ने अच्छा नतीजा नहीं दिखाया है.'

लेकिन कोच ग्रेग चैपल का कहना था कि हार लिए सभी की साझा ज़िम्मेदारी है.

ग्रेग चैपलचैपल को आया गुस्सा
भारतीय टीम की हार के बाद कोच ग्रेग चैपल सवाल पूछने पर हुए गुस्सा.
मुनाफ़ पटेलसेवा में लगे मुनाफ़
वेस्टइंडीज़ की यात्रा पर गए बीबीसी संवाददाता के दिलचस्प अनुभव पढ़िए.
क्रिकेटप्रेमीहमारी भी नाक रखो...
क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी भारत-श्रीलंका का मुकाबला नाक की लड़ाई बन गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>