|
मैं बीसीसीआई को जवाब दूंगा : चैपल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल का कहना है कि वो बीसीसीआई के प्रति जवाबदेह हैं और विश्व कप के संबंध में उन्हें ही अपनी रिपोर्ट देंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वो इसकी ज़िम्मेदारी लेते हैं, चैपल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और बार बार पूछे जाने पर नाराज़ हो गए. उन्होंने कहा ' मैं आप लोगों ( पत्रकारों) की नौकरी नहीं करता. मुझे बीसीसीआई ने यह काम दिया है और मैं उन्हीं के प्रति जवाबदेह हूं. मैं उनको अपनी रिपोर्ट दूंगा. ' जब बीबीसी संवाददाता मानक गुप्ता ने उनसे पूछा कि क्या भारत के करोड़ों खेल प्रेमियों के प्रति उनकी कोई जवाबदेही नहीं है तो चैपल उखड़ गए और कहा ' आप चाहते हैं कि मैं किसी खिलाड़ी या कुछ खिलाड़ियों का नाम लूं. उन्हें ज़िम्मेदार ठहराऊं. बस इतना कहूंगा कि हम अच्छा नहीं खेले. बस. ' लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन बार बार इतना ख़राब क्यों रहता है. चैपल कहते हैं कि भारत ने 1985 के बाद उपमहाद्वीप से बाहर कोई सीरिज़ नहीं जीती और इतिहास भी भारत के प्रदर्शन के बारे में बहुत कुछ कहता है. चैपल का कहना था कि भारतीय टीम पर बहुत दबाव था और इसका प्रभाव खेल और खिलाड़ियों पर भी दिखा है. उन्होंने कहा ' मुझे पता है कि सुबह भारतीय खेल प्रेमियों में बहुत गुस्सा होगा. वो नाराज़ होंगे. उन्हें ये खेल बहुत प्रिय है लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि इसे खेल ही समझा जाए. ' चैपल भारत के प्रदर्शन से बेहद निराश दिखे और अपनी निराशा भी उन्होंने जाहिर कर दी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अच्छा लगता है अच्छों से मिलना21 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल सहवाग को टीम से हटाने की मांग18 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट प्रेमियों के सब्र का बाँध टूटा18 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||