BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 मार्च, 2007 को 19:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रशंसकों से परेशान भारतीय खिलाड़ी

प्रशंसकों से घिरे युवराज सिंह
युवराज सिंह को भी प्रशंसक सभी जगह घेर रहे हैं
बरमूडा को मैच में मज़ा चखाने के बाद भारतीय टीम के साथ-साथ उसके प्रशंसकों की ख़ुशी देखते ही बन रही है.

हालाँकि अब भी सारा दारोमदार श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच पर ही है. लेकिन बरमूडा पर जीत को भारतीय टीम ने सेलिब्रेट किया.

जीत की ख़ुशी में पार्टी दी त्रिनिडाड एंड टोबैगो में नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त जगजीत सिंह सपरा ने.

बरमूडा के ख़िलाफ़ मैच में 30 चौके और 18 छक्के मारने वाली भारतीय टीम पार्टी में तस्वीर खिंचवा-खिंचवा कर परेशान थी.

पार्टी में गिने-चुने लोगों को बुलाया गया था लेकिन पार्टी में 300 से ज़्यादा लोग मौजूद थे.

सचिन की परेशानी

भारतीय खिलाड़ी तस्वीरें तो खिंचवा ही रहे थे, ऑटोग्राफ़ दे-देकर भी परेशान थे. सचिन तेंदुलकर ने तो सैकड़ों ऑटोग्राफ़ दिए.

सचिन
सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक दुनिया भर में है

सचिन की परेशानी है कि वो दुनिया में कहीं भी जाएं, उनके साथ ऐसा ही होता है.

सचिन की परेशानी जो भी हो, सहवाग उनसे काफ़ी सहानुभूति रखते हैं.

सहवाग के ही शब्दों में- सचिन भाई ही हैं जो चेहरे पर हँसी लिए ये सब करते हैं. कभी उनका संयम टूटता नहीं.

इस विश्व कप में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे युवराज सिंह पार्टी में मिले.

बरमूडा के ख़िलाफ़ दनादन छक्के-चौके मारने वाले युवराज ने कहा- आप देखना मैं शुक्रवार को ख़ास पारी खेलूँगा.

बातचीत में युवराज का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था.

भारतीय खिलाड़ीअब डर के मारे खेलेंगे
सुनंदन लेले मानते हैं भारतीय खिलाड़ी लोगों के ग़ुस्से के डर से खेलेंगे.
भारतीय टीम के ख़िलाफ़ प्रदर्शनखेल को खेल रहने दो...
भारत में तोड़फोड़ और उधर वूल्मर की मौत ने कई सवाल उठाए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>