|
प्रशंसकों से परेशान भारतीय खिलाड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बरमूडा को मैच में मज़ा चखाने के बाद भारतीय टीम के साथ-साथ उसके प्रशंसकों की ख़ुशी देखते ही बन रही है. हालाँकि अब भी सारा दारोमदार श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच पर ही है. लेकिन बरमूडा पर जीत को भारतीय टीम ने सेलिब्रेट किया. जीत की ख़ुशी में पार्टी दी त्रिनिडाड एंड टोबैगो में नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त जगजीत सिंह सपरा ने. बरमूडा के ख़िलाफ़ मैच में 30 चौके और 18 छक्के मारने वाली भारतीय टीम पार्टी में तस्वीर खिंचवा-खिंचवा कर परेशान थी. पार्टी में गिने-चुने लोगों को बुलाया गया था लेकिन पार्टी में 300 से ज़्यादा लोग मौजूद थे. सचिन की परेशानी भारतीय खिलाड़ी तस्वीरें तो खिंचवा ही रहे थे, ऑटोग्राफ़ दे-देकर भी परेशान थे. सचिन तेंदुलकर ने तो सैकड़ों ऑटोग्राफ़ दिए.
सचिन की परेशानी है कि वो दुनिया में कहीं भी जाएं, उनके साथ ऐसा ही होता है. सचिन की परेशानी जो भी हो, सहवाग उनसे काफ़ी सहानुभूति रखते हैं. सहवाग के ही शब्दों में- सचिन भाई ही हैं जो चेहरे पर हँसी लिए ये सब करते हैं. कभी उनका संयम टूटता नहीं. इस विश्व कप में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे युवराज सिंह पार्टी में मिले. बरमूडा के ख़िलाफ़ दनादन छक्के-चौके मारने वाले युवराज ने कहा- आप देखना मैं शुक्रवार को ख़ास पारी खेलूँगा. बातचीत में युवराज का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल सहवाग को टीम से हटाने की मांग18 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट प्रेमियों के सब्र का बाँध टूटा18 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||