|
भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप से भारत की शर्मनाक विदाई के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दे दिया है. उनका अनुबंध तीन हफ़्ते में ख़त्म होने वाला था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि उन्हें चैपल का इस्तीफ़ा मिल गया है. हालाँकि उन्होंने कोच और खिलाड़ियों के बीच तकरार की ख़बरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे विश्व कप में भारत सुपर-आठ में भी नहीं पहुँच सका. लीग मैचों में वो बांग्लादेश जैसी कमज़ोर टीम से भी हार गया था जिसके बाद भारत में लोगों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था. चैपल का कहना है कि वो 'निजी और पारिवारिक कारणों से' पद छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूँ कि आगे भी भारत के साथ मेरे संबंध कायम रहें और मैं भारतीय टीम को भविष्य में सफलता की शुभकामना देता हूँ." चैपल का कहना है, "मैं उन खिलाड़ियों का आभारी हूँ जिनके साथ रह कर मैंने पेशेवर और रुचिकर तरीक़े से टीम के हित में अपनी चुनौतियों पर खड़ा उतरने की कोशिश की." ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके ग्रेग चैपल को मई 2005 में भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन के रिटायरमेंट पर तेज़ हुई बहस01 अप्रैल, 2007 | खेल आज वेस्टइंडीज़ रवाना होगी टीम इंडिया28 फ़रवरी, 2007 | खेल 'आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश रहेगी'27 फ़रवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल 'खिलाड़ियों को ही रास्ता निकालना होगा'03 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||