|
ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
देश के बड़े औद्योगिक घराने ज़ी समूह के मालिक ने भारतीय क्रिकेट लीग नाम से नई क्रिकेट श्रृंखला शुरू करने का ऐलान किया है. इस भारतीय क्रिकेट लीग में छह टीम होंगे. हर टीम में चार अंतरराष्ट्रीय, दो राष्ट्रीय और आठ उदीयमान खिलाड़ी होंगे. इन टीमों के कोच पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी होंगे. इस मामले पर बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया, "हमें सुभाष चंद्रा की तरफ से भारतीय क्रिकेट लीग शुरू करने का एक पत्र मिला है. इस संबंध में कोई भी फ़ैसला हम बीसीसीआई की सात अप्रैल को होने वाली बैठक में ही लेंगे." ज़ी समूह के मालिक सुभाष चंद्रा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि भारतीय क्रिकेट लीग में 100 करोड़ रुपए की शुरूआती पूँजी का निवेश किया जाएगा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल का कहना है," यह बहुत ही सकारात्मक पहल है. मुझे इस प्रयास से जुड़ने के लिए अगर बुलाया गया तो मुझे खुशी होगी." भारतीय क्रिकेट लीग के तहत एक नेशनल टैलेंट रिज़र्व बेंच भी बनाई जाएगी जिसके खिलाड़ी बीबीसीआई को भी उपलब्ध होंगे. सुभाष चंद्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमियाँ भी बनाई जाएंगी. गौरतलब है कि पहले भी इस तरह की कोशिशे हो चुकी हैं. 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया में चैनल नाइन के मालिक कैरी पैकर ने भी इस तरह की विश्व श्रृंखला आयोजित की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रबंधन छात्रों को खेल रणनीति का सबक29 जून, 2006 | कारोबार न्यूज़ीलैंड नौ विकेट से जीता02 अप्रैल, 2007 | खेल एक मुलाक़ात: मोहिंदर अमरनाथ के साथ01 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन के रिटायरमेंट पर तेज़ हुई बहस01 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||