|
न्यूज़ीलैंड नौ विकेट से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग की आतिशी पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर आसान जीत हासिल कर ली है. न्यूज़ीलैंड ने जीत के लिए सामने रखे गए 175 रनों के आसान लक्ष्य को महज 29 ओवरों और दो गेंदों में ही पूरा कर लिया. न्यूज़ीलैंड ने यह मैच नौ विकेट से जीता. मैच की शुरुआत में टॉस न्यूज़ीलैंड ने ही जीता पर पहले बल्लेबाज़ी का मौका बांग्लादेश की टीम को दिया. बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर और तीन गेंदों का खेल खेलकर ही आउट हो गई. इस पूरी पारी में बांग्लादेश ने कुल 174 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद रफ़ीक सर्वाधिक 30 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूज़ीलैंड की पारी बांग्लादेश की पारी के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान फ्लेमिंग मैदान पर उतरे और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वो बेहतर फार्म में आ गए हैं. फ्लेमिंग ने कुल 92 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों का स्कोर दिया. हालांकि उनके साथ मैदान पर उतरे सलामी बल्लेबाज़ फ़ुलटोन 30 गेंदों पर केवल 15 रन ही बनाकर आउट हो गए थे. उनकी जगह उतरे मार्शल जिन्होंने 54 गेंदों पर 50 रन दिए और इस तरह न्यूज़ीलैंड को आसान जीत हासिल हो गई. हालांकि न्यूज़ीलैंड की टीम अभी भी अपनी चोटों से जूझ रही है. जहाँ जेम्स फ्रैंक्लिग कई मैचों में बाहर बैठे नज़र आए वहीं इस मैच में माइकेल मेसन भी तीन ओवर की गेंदबाज़ी के बाद परेशान दिखाई दिए. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया29 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश जीता, भारत विश्व कप से बाहर25 मार्च, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड ने मैच जीते22 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश का धमाका, न्यूज़ीलैंड को हराया07 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||