BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 मार्च, 2007 को 14:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश जीता, भारत विश्व कप से बाहर
अशरफ़ुल
मोहम्मद अशरफ़ुल ने ज़िम्मेदारी से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई
बांग्लादेश ने बरमूडा को सात विकेट से हरा कर विश्व कप के सुपर आठ में प्रवेश कर लिया है. दूसरी ओर भारतीय उम्मीदें पूरी तरह ख़त्म हो गईं.

शुरुआती तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद मोहम्मद अशरफुल और शक़ीबुल हसन ने ज़िम्मेदार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को जीत दिला दी.

बांग्लादेश ने टॉस जीत कर बरमूडा को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया लेकिन बारिश के कारण मैच चार बार स्थगित करना पड़ा और आख़िरकार इसे 21-21 ओवरों का कर दिया गया.

निर्धारित 21 ओवर में बरमूडा ने नौ विकेट पर 94 रन बनाए. हालाँकि डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक जीत का लक्ष्य 96 निर्धारित किया गया जिसे बांग्लादेश ने 21 गेंदें बाकी रहते प्राप्त कर लिया.

ग्रुप बी के इस मैच पर करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें भी टिकी हुई थीं क्योंकि जीत-हार के समीकरण के मुताबिक अगर बरमूडा इस मैच को जीत लेता तो भारत सुपर आठ में पहुँचन सकता था.

बांग्लादेश की पारी

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनर तमीम इक़बाल को एक रन के निजी स्कोर पर सलीम मुकद्दम ने सीमा पर कैच कराया.

इसके बाद शहरयार नफ़ीस और आफ़ताब अहमद ने पारी आगे बढ़ाई लेकिन आफ़ताब सात रन बना कर मुकद्दम के शिकार बने.

सलीम ने बरमूडा की ओर से तीन विकेट लिए

शहरयार नफ़ीस 25 गेंदों पर 12 रन बना कर स्लिप में कैच दे बैठे.

लेकिन शक़ीबुल हसन और मोहम्मद अशरफ़ुल ने मैच जिताऊ साझीदारी की. शक़ीबुल ने 26 और अशरफ़ुल ने 29 रन बनाए.

बरमूडा की ओर से सलीम मुकद्दम सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने पाँच ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

बरमूडा की पारी

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने शुरू से ही बरमूडा के बल्लेबाज़ों को दबाव में डाले रखा.

पहले ओवर में ही बरमूडा के सलामी बल्लेबाज़ आउटरब्रिज़ बिना ख़ाता खोले पैवेलियन लौट गए.

उसके बाद बोर्डन सिर्फ़ दो रन बना कर मर्तज़ा की गेंद पर हबीबुल बशर को कैच थमा बैठे. हेल्म भी बिना ख़ाता खोले रसेल की गेंद की आउट हो गए.

कप्तान रोमेन और पिचर ने तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन रोमेन 11 रन बना कर अब्दुर रज्ज़ाक की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.

पिचर ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर बशर की गेंद का शिकार बने.

माइनर्स ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 23 रन बनाए. उन्हें रज्ज़ाक ने तमीम इक़बाल के हाथों लपकवाया.

बांग्लादेश की ओर से अब्दुर रज्ज़ाक ने तीन और मशरफ़े मुर्तज़ा ने दो विकेट लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>