|
भारत की अंतिम आस, बरमूडा की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में सुपर-8 में जाने वाली आठ टीमों में से सात टीमों का फ़ैसला हो गया है. पेंच फँसा है तो सिर्फ़ ग्रुप बी में जहाँ से श्रीलंका की टीम को क्वालीफ़ाई हो गई है. लेकिन दूसरी टीम कौन होगी- इसका फ़ैसला रविवार को होने वाले बांग्लादेश और बरमूडा के मैच पर निर्भर होगा. भारत की उम्मीदें भी इसी मैच पर टिकी हैं. विश्व कप के अंतर्गत शनिवार को दो मैच खेले गए. सेंट किट्स में जहाँ आईसीसी वनडे रैंकिंग की शीर्ष टीम दक्षिण अफ़्रीका की टीम मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही थी. वहीं सेंट लूसिया में इंग्लैंड का मुक़ाबला कीनिया से था. सेंट किट्स का मैच दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों की भिड़ंत माना जा रहा था और शुरुआत में लगा भी ऐसा ही. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में छह विकेट पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मैथ्यू हेडेन ने 66 गेंद पर सेंचुरी लगाई और विश्व कप में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया. कप्तान पोंटिंग ने 91 और माइकल क्लार्क ने 92 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ़्रीका ने भी अच्छी शुरुआत की. एक समय लगा कि दक्षिण अफ़्रीका की टीम इससे पार पा जाएगी लेकिन पहला विकेट 160 पर गिरते ही दक्षिण अफ़्रीका की उम्मीद क्षीण होने लगी औऱ फिर उनकी पूरी टीम 48 ओवर में 294 रन बनाकर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को मिली 83 रनों से जीत. इंग्लैंड की आसान जीत दूसरी ओर सेंट लूसिया में बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने कीनिया को आसानी से हरा दिया. 43 ओवर के मैच में कीनिया 177 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने एड ज्वायस के 75 और पीटरसन के 56 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली. इन दोनों मैचों के साथ ही ग्रुप ए, सी और डी से सुपर-8 में क्वालीफ़ाई करने वाली टीमों का फ़ैसला हो गया है. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका अगले दौर में जा रहे हैं तो ग्रुप सी से न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड. भारी उलटफेर वाले ग्रुप डी से सुपर-8 में जगह बनाई है वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड की टीम ने. बरमूडा के भरोसे जबकि ग्रुप बी से आगे जाने वाली दो टीमों का फ़ैसला होगा आज के मैच से. जब क्वींस पार्क ओवल में बांग्लादेश और बरमूडा का मुक़ाबला होगा. भारतीय टीम को अपना बोरिया बिस्तर समेटने से पहले इस मैच के नतीजे का इंतज़ार करना होगा. क्योंकि अगर बरमूडा जीता, तभी भारत को मौक़ा मिलेगा अन्यथा बांग्लादेश की टीम अगले दौर में जाएगी.
शुक्रवार को क्वींस पार्क ओवल में श्रीलंका से हाथों भारत की हार से निराश भारतीय समर्थक अभी भी भारत की हार को पचा नहीं पाए हैं और ना उन्हें यही बात पच रही है कि भारत को अगले दौर में जाने के लिए बांग्लादेश और बरमूडा के मैच का इंतज़ार करना पड़ेगा. पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मशहूर ग्रैंड बाज़ार में भारत की हार से खिसियाए कुछ लोग मुझसे टकराए और अपनी भड़ास निकाली बोस्टन से आए एलवी प्रसाद ने कहा, “मैं भारत को श्रीलंका के ख़िलाफ़ जितवाने आया था. लेकिन क्या हुआ आपको पता है. अब मैं वापस जा रहा हूँ निराश होकर.” उन्होंने अपनी नाराज़गी कुछ यूँ ज़ाहिर की- मुझे शुक्रवार को बरमूडा का एक समर्थक मिले थे और मैंने उनसे कहा है कि वे अपने देश की नागरिकता मुझे दिलाए. एक और भारतीय क्रिकेट प्रेमी शेखर कहते हैं कि क्रिकेट की दुनिया का एक अहम देश अगले दौर में जाने के लिए इतनी छोटी टीम के जीतने का इंतज़ार कर रहा है. वैसे तो भारतीय टीम भी समझ रही है कि बांग्लादेश की टीम इस मैच में जीत हासिल करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. लेकिन उन्हें भारत रवाना होने से पहले रविवार के मैच के नतीजे का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट दर्शकों में हताशा, व्यापक प्रदर्शन24 मार्च, 2007 | खेल 'युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें'24 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप: भारत की उम्मीदें लगभग ख़त्म23 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल सहवाग को टीम से हटाने की मांग18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||