|
'युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अब और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना होगा. भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि अब समय आ गया है कि 2011 के विश्व कप की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जाए. उनका कहना था कि भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को सबसे बेहतरीन सुविधाएँ प्रदान करता है और उनसे उम्मीद करता है कि वे अच्छे नतीजे दिखाएँ. बीसीसीआई अध्यक्ष का कहना था, "खेल में हार जीत तो चलती रहती है लेकिन बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मैच में हमारा प्रदर्शन किसी लिहाज़ से ठीक नहीं रहा. श्रीलंका के ख़िलाफ़ कम से कम गेंदबाज़ तो कुछ ठीक थी लेकिन बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन ने तो बहुत निराश किया है." शरद पवार ने कहा कि वो टीम मैनेजर की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. उनका कहना था कि अब समय आ गया है कि और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए और 2011 के लिए नए लक्ष्य तय किए जाएं. उधर श्रीलंका से हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के घरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रांची में जहां महेंद्र सिंह धोनी के घर पर पहले से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी वहीं सौरभ गांगुली और हरभजन सिंह के घरों के पास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि जब भारतीय टीम बांग्लादेश से हारी थी तो धोनी के घर पर लोगों ने हमला किया था और उनके नए घर की चहारदीवारी तोड़ दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट बोर्ड का मामला सुप्रीम कोर्ट में26 सितंबर, 2005 | खेल पवार बीसीसीआई के नए अध्यक्ष29 नवंबर, 2005 | खेल 'माफ़ी नहीं माँगी तो अदालत जाऊँगा'06 मार्च, 2006 | खेल दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता27 सितंबर, 2006 | खेल सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे07 नवंबर, 2006 | खेल पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में29 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||