|
न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में स्कॉट स्टायरिस के तीसरे अर्धशतक के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने सुपर आठ के एक मैच में मेज़बान वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से आसानी से हरा दिया. एंटीगा में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम मात्र 177 रनों पर सिमट गई जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने मात्र तीन विकेट खोकर 179 रन बना लिए. न्यूज़ीलैंड की ओर से जैकब ओराम, शेन बांड और स्पिनर डैनियल वेटोरी ने तीन तीन विकेट लिए. वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल और ब्रायन लारा के अलावा कोई और खिलाड़ी सम्मानजनक स्कोर नही बना सका. वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट मात्रे 14 रनों के स्कोर पर गिरा और आउट होने वाले बल्लेबाज़ थे शिवनारायण चंद्रपाल. चंद्रपाल ने मात्र चार रन बनाए. उन्हें शेन बांड की गेंद पर स्टायरिश ने कैच किया. रामनरेश सरवन से वेस्टइंडीज़ की टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो भी कुछ नहीं कर सके और मात्र 19 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर ओराम की एक गेंद पर मैकुलम को कैच दे बैठे. एक समय वेस्टइंडीज़ के चार विकेट मात्र 81 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद लारा और ब्रैवो ने पारी को थोड़ी देर संभाला पर लारा के आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई. गेल ने 44 रन बनाए जबकि लारा 37 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ डैरन पावेल ने शुरुआत में ही दो विकेट ले लिए. सलामी बल्लेबाज फुल्टन शून्य के स्कोर पर आउट हुए जबकि मार्शल केवल 15 रन ही बना पाए थे कि उन्हे पॉवेल ने लारा के हाथों कैच करा दिया. एक समय न्यूज़ीलैंड का स्कोर 36 रनों पर दो विकेट था लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीफ़न फ्लेमिंग और स्कॉट स्टायरिश ने पारी को संभाल लिया. कप्तान फ्लेमिंग 45 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हुए जबकि स्टायरिश ने नाबाद 80 रन बनाए. मैकमिलन ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीते16 मार्च, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड जीते20 मार्च, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड ने मैच जीते22 मार्च, 2007 | खेल लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद05 मार्च, 2007 | खेल भारत के आगे पस्त हुआ वेस्टइंडीज़09 मार्च, 2007 | खेल पहले ही मैच में पाकिस्तान धराशायी13 मार्च, 2007 | खेल बल्लेबाज़ी कर रही है वेस्टइंडीज़ की टीम27 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को हराया28 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||