|
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुपर-8 के पहले मैच में मौजूदा विश्वचैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 103 रनों से हरा दिया है. एंटीगा में बुधवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ की पारी 45.3 ओवरों में सिर्फ़ 219 रन बनाकर सिमट गई. वैसे यह मैच मंगलवार को शुरु हुआ था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी होने के बाद बारिश के कारण इसे बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखा था. वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया था. ख़राब शुरुआत सुपर-8 के पहले महत्वपूर्ण मैच में वेस्टइंडीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चंद्रपॉल ने अभी पाँच ही रन बनाए थे कि वे शॉन टेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू ऑउट हो गए. मैक्ग्रॉ ने पहली ही गेंद पर क्रिस गेल को पेवेलियन भेज दिया. उनका कैच शेन वाटसन ने लपका. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने सैम्युल्स को साइमंड्स के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद कप्तान लारा और रामनरेश सरवण ने पारी को संभाला और 71 रनों की साझेदारी की. लेकिन सरवण ने अभी 29 रन ही बनाए थे कि रिकी पॉन्टिंग ने उन्हें हॉग की गेंद पर लपक लिया. लारा भी हॉग की गेंद पर एलबीड्बूल्यू आउट हुए. उन्होंने 77 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की टीम में लारा के अलावा सिर्फ़ रामदीन ही कुछ रन जोड़ सके. उन्होंने 52 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्ग्रॉ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने आठ ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट लिए. हॉग ने भी तीन विकेट लिए लेकिन उन्होंने दस ओवरों में 56 रन दिए. पहाड़ सी चुनौती ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मंगलवार को मैथ्यू हेडेन की धमाकेदार 158 रनों की पारी की बदौलत छह विकेट पर 322 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
हेडेन ने 143 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का नौंवा शतक लगाया था. एंटिगा के विव रिचर्ड्स स्टेडियम में हो रहे पहले मैच में बारिश ने काफ़ी बाधा डाली. एडम गिलक्रिस्ट सिर्फ़ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन हेडेन और कप्तान पोंटिंग ने आक्रमक पारी खेली. पोंटिंग अच्छा खेल रहे थे लेकिन 35 के स्कोर पर सरवन के शानदार थ्रो पर अपना विकेट गँवा दिया. उसके बाद माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन ने हेडेन का अच्छा साथ निभाया. क्लार्क ने 41 और वॉटसन ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन इस पारी का आकर्षण रहे मैथ्यू हेडेन, जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए. उनके आगे सभी गेंदबाज़ पानी भरते नज़र आए. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश जीता, भारत विश्व कप से बाहर25 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत24 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारा स्कॉटलैंड15 मार्च, 2007 | खेल पहले ही मैच में पाकिस्तान धराशायी13 मार्च, 2007 | खेल भारत के आगे पस्त हुआ वेस्टइंडीज़09 मार्च, 2007 | खेल लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद05 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप क्रिकेट का स्वरूप और कार्यक्रम 04 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||